प्रभारी मंत्री पहुंचे शहर, रात्रि विश्राम कर सरकारी योजना की करेंगें समीक्षा


जितिन प्रसाद ने कहा, सीएम के निर्देश पर प्रशासन व कार्यकर्ताओ में समंवय व विकास कार्यो की प्रगति का जायजा।
फोटो-01

कानपुर। मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश के सभी मंत्रियों को 15 मई तक सभी जिलो में प्रभारी नियुक्त कर विकास कार्यो की समीक्षा की जायेगी। प्रभारी मंत्री जिलों में एक रात्रि विश्राम कर प्रशासन व पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच समंवय स्थापित कर विकास कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश है। इसी क्रम में शहर के प्रभारी बने पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद, व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और संसदीय कार्य व चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का आगमन हुआ। प्रोटोकॉल के अनुसार तीनों मत्रीं शनिवार रात को सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगें ।सबसे पहले मंत्रीगण जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद गुजैनी मलिन बस्ती में वहां के लोगों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।भोजन उपरांत कानपुर मेट्रो और हैलट में बनकर मल्टी सुपरस्पेशिल्टी की विजिट एवं सरकारी योजनाओं व चल रहे कामों का निरीक्षण करके सर्किट हाउस पहुंचेंगे।निरीक्षण के बाद अफसरों के साथ बैठक करके रात में विश्राम करेंगे।रविवार को सुबह तीनों मंत्री चौबेपुर के मरियानी गांव का निरीक्षण कर वहां के प्राइमरी स्कूल में चौपाल लगा 12 बजे लौट जाएंगे।

शहर के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद के साथ कपिल देव व मयंकेश्वर शरण सिंह ने सर्किट हाउस में अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बैठक की। कार्यकर्ताओं ने केडीए, पुलिस और तहसील के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा सबसे ज्यादा परेशान करने की बात कही।उनकी शिकायतों पर पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने उनके सामने ही अधिकारियों को हिदायत दी गई कि कार्यकर्ता और अधिकारी समन्वय के साथ काम करें। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी संयत बरतने की सीख दी।भाजपा नवाबगंज मंडल प्रभारी ने शिकायत की कि कोहना थााना मेें पुलिस झूठे मुकदमे मे परेशान कर रही है। इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस कमिश्नर का कार्रवाई करने के लिए कहा गया।भाजपा नेता  ने कहा कि श्रमिक कॉलोनियों का मालिकाना हक दिलाया जाए।  
डीएम नेहा शर्मा ने कमेटी बनाकर जांच कराने के लिए कहा गया। वहीं स्कॉलरशिप न मिलने का मुद्दा पर अधिकारियों ने बजट न होने की बात कही। भाजपा कार्यकर्ता ने शिकायत कि गोविंद नगर में 2400 ईडब्ल्यूएस मकान हैं। जर्जर कॉलोनियों को बनाने में पुलिस और केडीए के अधिकारी परेशान करते हैं, वसूली करते हैं।मंत्री के सामने ट्रैफिक की व्यवस्था का मुद्दा पर कार्यकर्ताओं ने शिकायत की कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी जबरदस्ती परेशान करते हैं, चालान करते हैं। वसूली करने का प्रयास करते हैं।