मंत्री जी बेखबर – ड्रीम प्रोजेक्ट बन कर रह गए युवा


बरेली। (विशन कुमार आर्य )भले ही रविवार का दिन श्रम एवं रोजगार मंत्री के लिए शुभकामनाएं और बधाइयां लेकर आया हो लेकिन शहर के बेरोज़गार युवाओं के लिए यह दिन नौकरी को लेकर सपने संजोने जैसा था। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के दिग्गज नेता श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाए दे रहे थे। वही सोशल मीडिया पर भी यूज़र्स शहर में बढ़ती बेरोजगारी और गहरे संकट की तरफ इशारा कर श्रम एवं रोजगार मंत्री से जवाब मांगते नजर आ रहे थे।

शहर का युवा संतोष गंगवार के जन्मदिन पर आस लगाए बैठा था कि शायद उनके द्वारा बरेली के बेरोजगार युवकों के लिए कोई नई सौगात मिले। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। वही देखा जाए तो लोकसभा क्षेत्र बरेली से 8 बार के सांसद बनने के बावजूद भी संतोष गंगवार ने युवाओं के लिए ऐसा कुछ विशेष नहीं किया जिससे बरेली में रोजगार के अवसर पैदा हो सकें। नौकरी की तलाश में अभी भी अधिकतर युवा या तो इधर उधर भटक रहे हैं या फिर शहर से पलायन कर चुके हैं।


बीते कार्यकालों में देखा जाए तो न तो किसी कंपनी ने अपना सेटअप लगाया और ना ही मंत्री जी की ओर से ऐसा कोई प्रयास किया गया हो। जिन प्रोजेक्ट की बात की जाती है या,तो वह ड्रीम प्रोजेक्ट बन कर रह जाते हैं या फिर हवा हवाई हो जाते हैं। मगर मंत्री जी इन सबसे बेखबर हैं। और बात की जाए फैक्ट्रियों की तो यहां फैक्ट्रियां लगना तो दूर की बात है जो उद्योग धंधे और फैक्ट्रियां थी या तो वह बंद होने की कगार पर हैं या फिर बंद हो चुकी है। मगर मंत्री जी इन सब से बेख़बर है और अपने जन्मदिन पर मस्त होकर बधाइयां स्वीकार कर रहे हैं