अमृत सरोवर कार्य का राज्यमंत्री ने फावड़ा चलाकर किया शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस/सादाबाद। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति व विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार सिंह ने जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र के साथ विकास खण्ड सादाबाद के ग्राम पंचायत कजरौठी में आजादी के अमृत के तहत बनाए जा रहे सती श्रृंगार देवी अमृत सरोवर का विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के बीच फावड़ा चलाकर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री का जिलाधिकारी ने बुके देकर स्वागत किया तथा ग्राम प्रधान ने प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि इन सरोवरों को बहुउद्देश्यीय स्वरूप में बनाया जाएगा। मानव जीवन का आधार जल है। लेकिन धीरे-धीरे जलस्तर कम होता जा रहा है। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए पूर्व में बने हुये तालाबों का जीर्णोद्वार अमृत सरोवर योजना के अर्न्तगत कराया जा रहा हैं। जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके। मा0 राज्यमंत्री ने अमृत सरोवर योजना के अतंर्गत तालाब के चारों ओर वृहद वृक्षारोपण एवं साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सादाबाद शिव सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम सचिव, जे0ई0, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें