
मोतीपुर/बहराइच l 18 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र बलहा में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा०राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश नीलमा कटियार रही । उन्होंने बताया कि इस लाॕक डाउन में सरकार जिस प्रकार से गरीबों की मदद कर रही है । चाहे वह गरीब किसान कल्याण योजना हो, किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के बैंक अकाउंट में पैसा भेजना हो या जन धन खाता के तहत गरीब माताओं बहनों के बैंक अकाउंट में पांच-₹500 प्रति तीन माह उन खातो में पैसे भेजना हो ।
उज्जवला योजना के तहत 3 सिलेंडर मुफ्त में देना हो, गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत गरीब 80 करोड़ गरीब परिवारों के नवंबर माह तक मुफ्त राशन देना हो,और भी सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के पास पहुंचाना हो,और अनेक सी बातों का भारत सरकार या उत्तर प्रदेश सरकार के उपलब्धियों का उल्लेख किया । इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल,बलहा विधायक सरोज सोनकर ,बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ,जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र गुप्ता ,जिला सयोंजक आईटी विभाग सौरभ मिश्रा ,विधानसभा संयोजक योगेश प्रताप सिंह सहित बलहा विधान सभा के सभी मंडल अध्यक्ष ,बुध अध्यक्ष और सेक्टर के अध्यक्ष, जिले के सभी सम्मानित पदाधिकारी गढ़ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।