अल्पसंख्यक आयोग के राज्यमंत्री ने किए ज्ञानमती माताजी के दर्शन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/हस्तिनापुर। जम्बूद्वीप-हस्तिनापुर में गणिनीप्रमुख ज्ञानमती माताजी के दर्शन के लिए अल्पसंख्यक आयोग राज्यमंत्री धन्य कुमार जिनप्पा गुण्डे अपनी पत्नी व पुत्र-पुत्रवधु आदि सपरिवार जम्बूद्वीप-हस्तिनापुर पहुॅंचे। उन्होंने गणिनीप्रमुख ज्ञानमती माताजी के दर्शन किए।
जैन समाज अल्पसंख्यक विभाग में दर्ज है, इस संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। जिसमें मुख्यरूप से बच्चों की पढ़ाई एवं पिछड़े वर्ग के लिए जो प्रावधान है सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के प्रदान किये गये हैं, उसके बारे में जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में जम्बूद्वीप संस्थान के मंत्री विजय कुमार ने राज्यमंत्री के जम्बूद्वीप पहुॅंचने पर पुष्पगुच्छ देकर मंत्री का अभिनंदन किया एवं तिलक माल्यार्पण व साफा पहनाकर संस्थान का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। भारत गौरव गणिनीप्रमुख ज्ञानमती माताजी ने साहित्य प्रदान किया। प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका चंदनामती माताजी ने माताजी का फोटो प्रतीक चिन्ह स्वरूप प्रदान किया। साथ में आये मंत्री के पुत्र रजनीकांत का भी संस्थान की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मालती जैन बसंतकुंज, मंत्री की पत्नी एवं पुत्री का स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री ने जम्बूद्वीप, तेरहद्वीप, तीनलोक रचनाओं का दर्शन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें