मिर्जापुर : “काशी हिन्दू विश्वविद्यालय” के दक्षिणी परिसर में दिशा 2023 का हुआ आयोजन

मिर्जापुर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में दिनांक 15 से चल रहे वार्षिक युवोत्सव दिशा 2023 का आयोजन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक, शारिरिक एवं बौद्धिक स्तर पर विकसित करना है। पुरस्कार वितरण का शुभारम्भ आयोजन समिति के अध्यक्ष आर्चाय प्रभारी प्रो० वी० के० मिश्र मुख्य अतिथिगण प्रो० रमेश चन्द, पूर्व निदेशक कृषि विज्ञान संस्थान एवं प्रो० अनुपम कुमार नीमा, छात्र अधिष्ठाता, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, छात्रावास समन्वयक डा० बी०एम०एन० कुमार, यातायात समन्वयक दक्षिणी परिसर डा० एम०के० नन्दी, छात्र सलाहकार डा० आशीष लटारे एवं निर्णायक मंडल से संयोजक वोकेशनल प्रोग्राम डा० आर०एस० मिश्रा तथा आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने पं० मदन मोहन मालवीय उद्यान में उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं पुश्पार्चन करके किया।

निर्णायक मंडल ने प्रत्येक प्रतिस्पर्धाओं के विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। फाइन आर्टस के विभिन्न श्रेणी में रवी चैधरी (एम०एल०टी०) को आनंद स्पाट पेन्टिंग; सना अन्सारी (बी० काम०) को कोलाज; सान्या सिंह, आर्दश पटेल (फार्मा) को पोस्टर स्केचिंगय; खुशी (एम०ओ०एम०) मेंहदी तथा कशिश (एम०एल०टी०) को कार्टूनिग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। थियेटर इवेन्ट की विभिन्न श्रेणीयों में शार्ट प्ले बी०एस०सी० एजी० को; माइम एम०बी०ए० एग्री० को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। लिटररी की विभिन्न श्रेणियों में अभिषेक नायर, अंशु वर्मा, शिफा शेख, प्रियांशी एवं अभिजीत प्रथम स्थान पर रहे।

गायन के विभिन्न श्रेणियों में सन्मय (बी०एस०सी० एजी०), नितेश रंजन (बी०एस०सी० एजी०) को इंस्ट्रूमेंटल, कमल राज तिवारी (एम०एल०टी०) को नान इंस्ट्रूमेंटल, आरती पाण्डेय (पी०बी०टी०) को लाइट वोकल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। नृत्य की विभिन्न श्रेणियों में विश्मया विनोदे (एफ०पी०एम०) को एकल एवं एफ०पी०एम० की टीम द्वारा प्रस्तुत केरला ट्राइवल नृत्य को प्रथम पुरस्कार मिला।

आयोजन समिति के सभी सदस्य डा० आशीष, डा० कौस्तुभ, डा० रजनी, डा० राघवेन्द्र, डा० अशोक, डा० मनीष, डा० उत्कर्ष, डा० मृणालकान्त, श्री अलियार प्रसाद ने इस आयोजन का सम्प्रूर्ण श्रेय सम्बन्धित सभी समन्वयक, कार्यान्वयवन समिती के सभी सदस्यगणों, समन्वयक समिती के सभी सदस्यगणों को दिया। इस अवसर पर शिक्षकगण एवं शैक्षिणीक एवं गैर शैक्षिणीक कर्मचारीगण, विद्यार्थीगण एवं परिसर के आवासीय सदस्य भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें