मिर्जापुर: 86 समितियों और 25 संघों पर किसानों को बैठने व स्थाई व्यवस्था हेतु केन्द्रीय मंत्री ने की अनुशंसा

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

मिर्जापुर। जिले की सांसद एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अपने सांसद निधि (सांसद स्थानीय योजना अंतर्गत) से जनपद के सभी 86 साधन सहकारी समितियों /सहकारी समितियों/क्षेत्रीय सहकारी समितियों और 25 सहकारी संघों पर किसानों को बैठने हेतु स्टेनलेस स्टील की कुर्सियों सहित विश्रामालय और रात्रि मे प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्ट लाईट लगवाने के लिए स्वीकृति/अनुमोदन दी है। डीआरडीए के परियोजना निदेशक अजय प्रताप सिंह ने परियोजना प्रबंधक निर्माण एवं परिकल्प सेवाए (वि.या. विंग) उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) नदेसर को पत्र भेजकर उक्त कार्यो का प्राक्कलन मंगाकर उसकी लागत से अवगत कराने को कहा है। 

सांसद स्थानीय क्षेत्र योजना अंतर्गत भारत सरकार से प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष जिले के जिन शाकाहारी संघो पर उच्च विशिष्टियों वाले विद्युत हाई मास्ट की स्थापना एवं कृषक बंधुओ के विश्राम हेतु स्टेनलेस स्टील की कुर्सियो के साथ शेड की स्थापना होनी है, उनमे पटेहरा कला ब्लाक में जमुई बाजार पचोखरा खुर्द कोटवा पांडे और पत्थरौर, लालगंज ब्लाक में उसरी पांडे तेंदूहनी रामपुर खोमर मैंना, चरकी, लालगंज और पगार, हलिया ब्लाक में अहुगी कला, गलरा खुटहा, बडौहा उमरिया, सिकटा महुगढ, भटवारी डिघिया, महोगढी, मटिहरा मतवार, सीखड ब्लाक मे केलावेला, मेडिया, बगहा, धनैता, गोरैया घमही, हासीपुर, राजगढ ब्लाक के सोनपुर, तेदुआ कला, खानजादीपुर, धौहा, ददरा हिनौता, जमालपुर ब्लाक मे बहुआर, डोहरी जमालपुर, जमालपुर, मठना, ओडी, अहरौरा, चौकिया, भुईली, जयपटटी, विशेषरपुर, नरायनपुर ब्लाक मे जलालपुर मैदान, सहसपुरा, दरगाह, घाटमपुर, टेडुआ, कोलना, कैलहट, रामपुर, चंदापुर, शेरपुर, जलालपुर माफी, अदलहाट, खरकानेवादा, मझवा ब्लाक के महामलपुर, रामापुर, कछवा डीह, जलालपुर, गोधना, जमुआ गोतवा, छानबे ब्लाक के कोलेपुर, नरोइया, डेरवा, शिवपुर, बबुरा, नौगाव, चितौली, बौडई, गैपुरा, गौरा, खैरा, नरैना, कोन ब्लाक के चेकसारी, हुसैनीपुर, श्रीपटटी, मुजेहरा, चील्ह, जगापटटी और सिटी ब्लाक के घुरहूपटटी, राजपुर, समोगरा, दाढीराम, कठिनई, मोहनपुर भवरख, भरपुरा, माधोपुर एवं पहाडी पचोखरा सहकारी संघ शामिल है। 

वही, इसके अलावा जिन शाकाहारी समितियो पर उच्च विशिष्टियों वाले विद्युत हाई मास्ट की स्थापना एवं कृषक बंधुओ के विश्राम हेतु स्टेनलेस स्टील की कुर्सियो के साथ शेड की स्थापना होनी है, उनमे कैलहट सहकारी संघ लिमिटेड के नारायणपुर समिति, नारायणपुर सहकारी संघ लिमिटेड के नारायणपुर कलवारी सहकारी संघ लिमिटेड के पटेरा कला अदलहाट सहकारी संघ लिमिटेड के नारायणपुर घाटमपुर सहकारी संघ लिमिटेड (नारायणपुर), सुखडा सहकारी संघ लिमिटेड (हलिया), अहरौरा सहकारी संघ लिमिटेड (जमालपुर), लहगपुर सहकारी संघ लिमिटेड (लालगंज) दूबार कला सहकारी संघ लिमिटेड (लालगंज), राजपुर सहकारी संघ लिमिटेड (सिटी), बघौडा सहकारी संघ लिमिटेड (राजगढ), राजगढ सहकारी संघ लिमिटेड (राजगढ), कछवा सहकारी संघ लिमिटेड (मझवा), जमुआ सहकारी संघ लिमिटेड (मझवा), गैपुरा सहकारी संघ लिमिटेड (छानबे), बरौधा सहकारी संघ लिमिटेड (हलिया), सिधौरा सहकारी संघ लिमिटेड (पहाडी), भुईली सहकारी संघ लिमिटेड (जमालपुर), जमालपुर सहकारी संघ लिमिटेड (जमालपुर), चौकिया सहकारी संघ लिमिटेड (जमालपुर), चेतगंज सहकारी संघ लिमिटेड (कोन), पथरौर सहकारी संघ लिमिटेड (पटेहरा कला), रामपुर सहकारी संघ लिमिटेड (कोन) श्री पटटी सहकारी संघ लिमिटेड (कोन) एवं मगरहा सहकारी संघ लिमिटेड (सीखड) शामिल है।  

सहकारिता चेयरमैन डॉ जगदीश सिंह पटेल ने जताया आभार –

संपूर्ण सहकारिता परिवार की ओर से मिर्जापुर सोनभद्र के सहकारिता चेयरमैन डॉ जगदीश सिंह पटेल ने केन्द्रीय मंत्री  अनुप्रिया पटेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

उन्होने कहा है कि सांसद/केन्द्रीय मंत्री के इसी दूरदर्शिता के कारण ही मिर्जापुर की जनता उनकी क़ायल है। 2014 मे चुनने के बाद उनके विकास कार्यो को महसूस किया और 2019 मे दूसरी बार चुना और जनपद की जनता की अपेक्षाओ पर हर तरह से खरा ऊतर रही लोकप्रिय सांसद को लगातार तीसरी बार 2024 मे अपना देश के सबसे बडे पंचायत का प्रतिनिधित्व एक बार फिर सौपने हेतु आतुर है। चेयरमैन ने कहा है कि लाइटिंग एवं शेड निर्माण से किसानो को काफी राहत मिलेगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें