जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, धर दबोचे गये आरोपी

गुना। सिटी कोतवाली अंतर्गत सांई पैलेस के पीछे जमीन के विवाद को लेकर आपसी मारपीट के बाद एक युवक ने हवाई फायरिंग की इसको देखकर वहां के लोग घबरा गए। इसी बीच सिटी कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सभी बदमाशों को दबोच लिया। बलवा करने वालों में दो की दूसरी पार्टी के समर्थकों नेे सिटी कोतवाली परिसर में भी पीटा। लाइसेंसी बंदूक से फायर करने वाले पंकज गुप्ता पर भी केस दर्ज किया गया है।

वाद-विवाद पर खूब चले लाठी-डंडे

सांई पैलेस के पीछे एक जमीन को लेकर लक्ष्मीगंज निवासी सुधीर अग्रवाल और वहीं रहने वाली संगीता लांबा के बीच विवाद हुआ। संगीता की ओर से अशोकनगर से कुछ लोग पहुंच गए, इसी बीच दोनों पक्षों के बीच पहले वाद-विवाद हुआ, कुछ ही देर में लाठी-डंडे चले और फायरिंग शुरू हो गई। वारदात की खबर मिलते ही एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने सीएसपी आकाश अमलकर, टीआइ एमएम मालवीय के नेतृत्व में फोर्स भेजा। पुलिस झगड़ा करते लोगों को कोतवाली ले आई। एक-दो आरोपियों को फरियादी के समर्थकों ने कोतवाली परिसर में ही पीटना शुरू कर दिया, यह देखकर पुलिस कर्मियों ने आरोपी को पिटने से बचाया।

पंकज गुप्ता पर धारा 336 में कार्रवाई

कोतवाली पुलिस ने फरियादी सुधीर अग्रवाल, हरेन्द्र सिंह सिसौदिया निवासी ख्यावदा चौराहा की शिकायत पर अशोकनगर के तस्वीर सिंह, हरिसिंह सिंह, अंग्रेज सिंह, सुखदीप सिंह, जसवीर सिंह, हरदीप सिंह निवासी अशोकनगर, फलक थापक निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भुल्लनपुरा पर धारा 452, 323, 294, 506, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया है। लाइसेंसी हथियार से फायरिंग करने वाले गोविन्द गार्डन कैंट निवासी पंकज गुप्ता पर धारा 336 में कार्रवाई की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन