
गायघाट सेक्टर के बलहा विधानसभा में आयोजित हुई चौपाल
मिहिपुरवा/बहराइच l विधानसभा बलहा अंर्तगत विकासखंड बलहा के गांव बगहा, गोड़ियनपुरवा, टेपरा में विधायक बलहा सरोज सोनकर की ओर से जनता चौपाल लगाई गई ।
चौपाल के दौरान विधायक बलहा ने जनता की समस्याओं को सुना तथा माननीय मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास संबंधित कार्यों जैसे उज्वला योजना, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन तथा वैश्विक महामारी कोरोना के समय माननीय प्रधानमंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से चलाई गई जन कल्यणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणो को बताया। इसी के साथ ग्रामीणो को मिलने वाली अन्य सभी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन पर चर्चा भी की।
चौपाल में ग्रामीणो की जो भी समस्याएं थी विधायक ने उसे विस्तृत रुप से सुना तथा निवारण हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को आदेशित भी किया ।
इस मौके पर विधायक सरोज सोनकर , विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार जिंदल, पार्टी कार्यकर्ता डा. धनीराम लोधी, राम नरेश लोधी, बनवारी लाल निषाद, राम कुमार गुप्ता, बिहारी निषाद, प्रहलाद यादव,शोभाराम गौतम, राजापुर कला से अजय कुमार, ग्राम ठाकुर पुरवा से कमला प्रसाद लोधी, डा. छोटेलाल यादव समेत आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।