
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुजैनी में आकस्मिक पहुंचकर जिला प्रशासन द्वारा सीएमओ के नेतृत्व में कराए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था का जायजा लिया ।
विधायक ने केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले आम जनता से व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। लोगों ने बताया कि बहुत ही व्यवस्थित तरीके से जिस समय और जिस सीरियल से हम यहां आते हैं उस सीरियल का नंबर हमको प्राप्त होता है और हमारा नंबर आने पर वैक्सीनेशन किया जाता है। लोगों ने अच्छी व्यवस्था पर संतोष जताते हुए योगी जी को धन्यवाद दिया और कानपुर के सीएमओ को भी आभार व्यक्त किया।
विधायक ने मेडिकल टीम से बातचीत की और जहां पर वैक्सीन रखी थी उस व्यवस्था को भी निरीक्षण किया।विधायक ने कहा संतोष की बात यह है कि जिनका वैक्सीनेशन हो रहा है उनकी किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए दो बेड लगाए गए हैं जिन बड़ों पर एक भी पेशेंट को अभी तक लेटने की आवश्यकता नहीं पड़ी।यानी 100% सफल व्यसीनेशन का काम गुजेनी प्राथमिक सेवा केंद्र पर चल रहा है। विधायक ने आकस्मिक समय पर उपयोग में लाए जाने वाली ऑक्सीजन के सिलेंडर को भी और उसकी मात्रा को भी चेक किया
उक्त निरीक्षण में विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, मनीष अवस्थी, राजू भाटिया, पार्षद अनिल वर्मा एवं सतीश गुप्ता आदि थे ।