डॉक्टर सोलत पाशा के आवास पर पहुंचे विधायक नन्दकिशोर

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दिया साफ सुथरा बयान

राशन कार्ड को लेकर जमकर भड़के विधायक


गाजियाबाद। लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर जहां अपनी बेबाकी को लेकर आए दिन चर्चाओं में रहते हैं। वही किसी न किसी के खिलाफ उनके शिकायती पत्र को लेकर भी लखनऊ से लेकर दिल्ली में चर्चाएं होती रहती हैं। इसी कड़ी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सोलत पाशा के आवास पर अपने स्वागत समारोह में और ईद मिलन के मौके पर पहुंचे लोनी से भाजपा विधायक का भाजपाइयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। गौरतलब है कि किन्ही कारणों से ईद के मौके पर डासना में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सोलत पाशा के यहां ना पहुंचने के कारण विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा बुधवार को पहुंचा गया । जैसे ही लोनी भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर डासना पहुंचे तो उनका डॉक्टर सोलत पाशा के नेतृत्व में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। अपने स्वागत से गदगद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्रकारों के सवालों के जवाब अपनी बेबाकी से देते हुए ज्ञानवापी मस्जिद और राशन कार्ड धारकों के लिए दिए बयान में राशन कार्ड धारकों पर जमकर भड़कते हुए कहा कि जो अपात्र लोग हैं। यानी कि जो सक्षम होने के बावजूद भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर गरीबों के पेट पर डाका डालने का कार्य कर रहे हैं। उनके खिलाफ योगी सरकार ने कड़ा डंडा चलाया हुआ है। और उन्हें हिदायत दी जाती है कि वह अपने राशन कार्डो को समय से जमा करा दें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। क्योंकि योगी सरकार द्वारा गरीबों को राशन मुहैया कराने का जो बीड़ा उठाया है। उस पर वह खरे उतर रहे हैं। ज्ञानवापी मस्जिद पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि अब मामला राजनीति से जुड़ा नहीं रह गया और ना ही दो संप्रदाय के बीच इस तरह का कोई मामला रहा है। यह मामला माननीय न्यायालय में चल रहा है और जैसा न्यायालय आदेश देगा ऐसा ही दोनों पक्ष उस पर अमल करेंगे। उम्मीद है कि 6 महीने के भीतर इस समस्या का समाधान भी माननीय न्यायालय द्वारा कर दिया जाएगा । नंदकिशोर गुर्जर ने बातों ही बातों में भाजपा नेता डॉ सोलत पाशा को आने वाले नगर पंचायत चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर भी गुरु मंत्र देते हुए उन्हें चुनाव में जुट जाने के लिए कहा गया कि आप जैसा पढ़ा लिखा क्षेत्र में अगर चेयरमैन जैसे पद पर विराजमान हो तो डासना कस्बे की कायापलट हो जाएगी। इस बीच वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी रानी नफीसा पाशा और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सोलत पाशा द्वारा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का स्वागत करते हुए कहा की लोनी की जनता पूर्व में विकास के लिए तरसती हुई दिखाई देती थी। मगर जिस तरह लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा अपने 5 साल के कार्यकाल में लोनी को कई ऐसी सौगात दी। जिससे जनता को काफी लाभ मिला। जिस लोनी को लोग नाम लेने में भी शर्माते थे। आज लोनी का नाम पूरे प्रदेश से लेकर दिल्ली तक में परचम पर है। यह लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की पहल है कि लोनी में विकास की गंगा को विधायक द्वारा अपने प्रयासों से बहाया गया। यानी कि सरकार से विकास निधि पास करा कर विकास कार्य कराए गए। जिससे कि जनता की समस्या का समाधान हो पाया है। और अपने इस नए कार्यकाल में भी लोनी विधायक द्वारा कई अहम फैसले लेकर लोनी की जनता को कुछ और विकास कराने का जो वादा किया गया था । उस पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। स्वागत करने वालों में रानी नफीसा पाशा, डॉक्टर सोलत पाशा, वरिष्ठ भाजपा नेता राम कुमार यादव, भूरे चौधरी, शाहिद मेवाती, आरिफ अली, खलीफा तबारक अली, खलीफा साबिर अली, मोमिन, राशिद, जमील, मुल्ला जी सईद, सैय्यद असलम आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें