किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक ने जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन



उन्नाव । किसानो के लिए धान की बिक्री मुसीबत का आगाज बनी हुई है। किसानों की समस्याओ को लेकर बुधवार सदर विधायक पंकज गुप्ता ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर त्वरित कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। अपर जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में कहा गया है कि धान क्रय केन्द्रो पर तमाम प्रकार की शिकायते प्राप्त हो रही है

शासन की मंशानुरुप किसानो को सरकार द्वारा घोषित सरकारी समर्थन मूल्य का सीधे भुगतान हो सके बिचैलियो पर पूर्णतयाः नकेल कसकर किसानो से ही क्रय केन्द्रो पर खरीददारी हो इसके लिये तत्काल जिला प्रशासन रणनीति तय कर आवश्यक कार्यवाही करें, किसानो को धान बिक्री करने में कोई असुविधा न हो इस हेतु हमारे विधानसभा क्षेत्र में हर 05 किमी की दूरी पर धान क्रय केन्द्रो स्थापित कराये जाये जितने भी क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है उनके स्थल प्रभारियो के नाम व नम्बर की सूची सार्वजनिक प्रसारित करायी जाये ताकि किसान अपने नजदीकी क्रय केन्द्र पर पहुंचकर विक्रय कर सके, धान बिक्री में किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की भुगतान या अन्य शिकायत दर्ज कराने हेतु ट्रोल फ्री नम्बर जारी किया जाये जिससे कही भी किसानो को परेशानी होने पर वह शिकायत दर्ज करा सके और दर्ज होने वाली शिकायतो का त्वरित समयबद्ध निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाये

। 4 सूत्रीय मांग पत्र सौपते हुये उन्होंने कहा कि किसान हित में इन मांगो पर त्वरित कार्यवाही की जाये तथा पर्यवेक्षण हेतु टीम गठित कर क्रय केन्द्र की व्यवस्थाओ की जांच करायी जाये। उन्होने बताया कि प्रशासन से 48 घण्टे में व्यवस्थाये दुरुस्त करने हेतु कहा है 48 घण्टे बाद मै स्वयं एक-एक क्रय केन्द्र का निरीक्षण करुंगा यदि किसानो को कही भी असुविधा हुई तो प्रकरण से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराऊँगा।
संवाददाता- निशांत बाजपेई, विश्वास सिंह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें