आगामी त्योहारों की सुरक्षा को लेकर डीएम और एसएसपी के साथ विधायकों व सांसद ने की बैठक

आगामी त्योहारों की सुरक्षा व त्योहारों में सौहार्द, एकता, भाईचारा बने रहने के लिए बुधवार को मुरादाबाद कलेक्ट्रेट में मुरादाबाद Iडीएम और एसएसपी मुरादाबाद के साथ विधायक गणों वा सांसद ने बैठक की।
बुधवार को कलेक्ट्रेट मुरादाबाद में बैठक के दौरान विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि परशुराम जयंती और ईद उल फितर का त्यौहार नजदीक है। कहा कि मुरादाबाद जनपद की सभी विधानसभाओं में अभी तक जितने भी त्यौहार मनाए जाते रहे हैं वह गंगा जमुनी तहजीब के साथ मिलकर आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए मनाते हैं। कहा कि यही गंगा जमुनी तहजीब को आगे भी कायम रखते हुए त्योहारों को मनाया जाए। बैठक के दौरान विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा जुलूस को लेकर लिए गए निर्णय का भी स्वागत किया।
कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हम प्रशासन का सहयोग देने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर सांसद मुरादाबाद एसटी हसन मुरादाबाद, मुरादाबाद देहात विधायक नासिर कुरेशी, कुंदरकी विधायक जियारहमान वर्क, कांठ विधायक कमाल अख्तर, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद डीपी यादव , महानगर अध्यक्ष शानू कुरैशी आदि मौजूद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले