धर्मेंद्र गुप्ता/औरैया। सांमकेतिक मूक बधिर विशेष माध्यमिक विद्यालय हीरा नगर कंचौसी औरैया में युवा कल्याण विकास दल द्वारा युवक एव महिला मंगल दल को खेलकूद प्रोत्साहन सामिग्री का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि बिधूना ने युवाओं को खेल सामग्री का वितरण किया। विद्यालय परिषर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिनिधि विधायक बिधूना देवेश शाक्य ने कहा कि वह भी खेलों के प्रति बहुत जागरूक रहे हैं और रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं। उनका परिवार खेलों के प्रति समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए ।
खेलों से एक तरफ जहां शारीरिक विकास होता है वही इससे मानसिक विकास भी होता है। सरकार की तरफ से खेलों इंडिया कार्यक्रम के तहत युवाओं को तथा स्कूलों में खेल सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है ताकि हर वर्ग के लडके व लडकियां खेलों में आगे बढ सके।
ब्लाक सहार की ग्राम पंचायत मधवापुर निवासी जिला चैम्पियन शालनी सिंह पुत्री शिवा सिंह 1600 मीटर रेस को पहली किट देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके साथ ही बिधूना तहसील के चारो ब्लॉक एरवाकटरा, सहार ,बिधूना, अछल्दा के दो सौ पच्चीस पुरुष एवम महिला मंडल दल के सदस्यों को बालीबाल और फुटबॉल किटों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अभिताभ कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राजेश प्रसाद, अवधेश कुशवाहा, युवा कल्याण विभाग मुकुट सिंह, वी सी सहार जितेंद्र सिंह, वी सी एरवाकटरा संत कुमार, वी सी बिधूना रविन्द्र सिंह सेंगर, युवा कल्याण विभाग रणजीत सिंह गौर, मोहित यादव ,नंदू शर्मा, सोनू दुबे , अस्वनी गुप्ता आदि लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।