जनपद में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ एमएलसी चुनाव

वैभव शर्मा
गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश के अंदर एमएलसी चुनाव के लिए 36 सीट पर शनिवार को मतदान हुआ है। जनपद गाजियाबाद में भी एमएलसी चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है। गाजियाबाद में एमएलसी चुनाव का मतदान कराने के लिए 11 मतदान केंद्र बनाए गए थे। गाजियाबाद में 96.25 प्रतिशत मतदान हुआ।

गाजियाबाद में एमएलसी चुनाव में 6 प्रत्याशी खड़े हुए है। 6 में से एम बीजेपी, एम समाजवादी और चार निर्दलीय प्रत्याशी है। चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन कई महीनों से तैयारियों में जुटा हुआ था। मतदान कराने के लिए जनपद में 11 मतदान केंद्र बनाकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर बनाए गए ईवीएम वेयर हाउस से सभी पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया था।

शानिवार को जनपद में मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ। मतदान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी एम मुनिराज ने खुद कमान संभाली हुई थी। डीएम और एसएसपी ने जनपद में बनाए गए 11 मतदान केंद्रों पर एक के बाद एक निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा के मद्देनजर मतदान केंद्र पर पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया था।

मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदाता पहुँचने शुरू हो गए थे। जनपद में 12 बजे तक 67.46%, 2 बजे तक 89.36% और चुनाव शाम 4 बजे सम्पन्न होने तक 96.25% मतदान हुआ है। जनपद में 4 बजे चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रशासन की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के साथ सभी बैलेट बॉक्स को मेरठ के लिए रवाना कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें