यूपी के इस जिले में नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा मनरेगा का कार्य

शकील अन्सारी

नानपारा/बहराइच l विकासखंड नवाबगंज में पढ़ने लिखने की उम्र में नाबालिग बच्चों से मनरेगा  कार्य करा कर  बालश्रम की धज्जियाँ उड़ाई जा रहे हैं l  ग्राम प्रधान  व ग्राम पंचायत  अधिकारी बाल श्रम के प्रति उदासीन हैं l

विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत चौगोई विलासपुर  में मनरेगा का कार्य चल रहा है सड़क व नाले की खुदाई पटाई मे नाबालिगों से काम कराया जा रहा है l काम की देखरेख कर रहे  व्यक्ति  का कहना है कि यह बच्चे घर से भाग आए हैं जबकि बच्चों को कहना है कि वह अपने पिता की जगह पर कार्य कर रहे हैं उन्हें ₹200 मजदूरी भी मिल  रही है नरेगा में काम कर रहे प्रदीप कश्यप  पुत्र लाल जी ,  नसीम अहमद पूत्र अनीस अहमद, आदि  कई बच्चों काम कर रहे हैं बच्चों  की उम्र 16  व 17 साल के करीब है बच्चों के जॉब कार्ड नहीं बने हैं इसके बावजूद  वह सुबह से शाम तक मनरेगा के कार्यों में फावड़ा भांज रहे हैं मालूम हो  विकासखंड नवाबगंज में अनेक पंचायतें हैं जहां पर मनरेगा का कार्य नाबालिगों से कराया जा रहा है और उन्हें दिहाड़ी मजदूरी  भी दिया जाता है जबकि जॉब कार्ड  धारकों का मास्टर रोल बनाकर उनके नाम से पैसा भी निकाला जा रहा है l

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें