मोबाइल और बाइक लुटेरों के गैंग का राजफाश, चार गिरफ्तार

प्रयागराज। 

मोबाइल, बाइक लूट व चोरी करने वाले एक गैंग का सोरांव पुलिस ने राजफाश किया है। चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 24 मोबाइल, दो बाइक और चार हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पूछताछ में चारों ने कई घटनाओं को कबूला है।

गोहरी तिराहे के पास रविवार देर रात बदमाशों की मौजूदगी की सूचना इंस्पेक्टर सोरांव आशुतोष तिवारी को मिली तो उन्होंने फाफामऊ चौकी प्रभारी संतोष शुक्ल, एसआइ सुरेंद्र सिंह यादव को घेराबंदी करने को कहा। पुलिस टीम ने गोहरी तिराहे की चारों तरफ से घेराबंदी कर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों को पकड़ लिया। इनको थाने लाकर पूछताछ की गई तो चारों ने बताया कि वह मोबाइल और बाइक लूटते व चोरी करते हैं।

इसे आधे से कम दाम पर क्षेत्र के लोगों को बेच देते थे। एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में कुलदीप उर्फ दीपू निवासी जगदीशपुर थरवई, अंतिम निवासी बनकट सोरांव, ओम प्रकाश उर्फ छोटू निवासी जगदीशपुर (लोहारन की चकिया) व रवि निवासी बडऩपुर थरवई शामिल हैं। ये चारों दिन ढलने के बाद सोरांव, थरवई, नवाबगंज, मऊआइमा क्षेत्र में मोबाइल व बाइक लूट और चोरी की घटनाएं करते थे। कई घटनाओं को इन लोगों ने कबूल भी किया है। चोरी के मोबाइल क्षेत्र के लोगों को यह कहकर कम दाम पर बेचते थे कि यह पुराना हो गया है और अब वह नया मोबाइल लेंगे। बाइकों का नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे। इनके गैंग में और कितने सदस्य हैं, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन