भीड़ वाले स्थानों पर लगाई जाए मोबाइल बाइक एम्बुलेंस: डीएम

जिलाधिकारी ने की आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। कलक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत की गई। डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा, जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मंदिरों पर जलाभिषेक किया जाता है, जिसके लिए संबंधित मार्गों पर समुचित व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने कहा, जनपद में समस्त कांवड़ यात्रा मार्गों को तत्काल संबंधित विभाग गड्डा मुक्त कराना सुनिश्चित करें। साथ ही स्वच्छ पेयजल, घाटों का निर्माण, साफ-सफाई, शौचालय, गोताखोरों की सूची, प्रकाश व्यवस्था, जर्जर ताल, पोल, अबाधित रूप से विद्युत संचालन की व्यवस्था आदि की व्यवस्थाएं समग्र रूप से कार्यवाही करते हुए तुरंत सुनिश्चित की जाए। कहा कि मुख्य एवं संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने सुनिश्चित किए जाए। एमडीए, नगर निगम, आवास विकास, एसीएम, एसडीएम एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निरीक्षण कर रोड, लाइट इत्यादि व्यवस्थाओं को समग्र रूप से देखें। कांवड़ मार्ग पर कहीं भी ब्लैक स्पोट न रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। निर्देशित किया गया कि हैल्थ कैम्पों का स्थान चिन्हांकन कर कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा कांवड़ मार्ग वाले हैल्थ वेलनेस सेंटर एवं अस्पताल की सूची तैयार करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा, सभी संबंधित विभाग विभागवार नोडल नामित कर लें तथा संबंधित सीओ, एसडीएम रूटो का ठीक प्रकार से भ्रमण कर स्थानीय स्तर पर बैठक कर कार्यवाही सुनिश्चित कर लें। कांवड़ यात्रा वाले मार्गों पर पड़ने वाले होटल, ढाबों के स्वामियों से वार्ता करते हुए खाने की रेट लिस्ट प्रत्येक ढाबे पर निर्धारित स्थान पर लगाने हेतु कार्यवाही समय से कर ली जाए।

इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यपति सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, उप जिलाधिकारी सदर ओजस्वी राज, उप जिलाधिकारी सरधना जागृति अवस्थी, सिटी मजिस्ट्रेट, डीएफओ, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक