दिनदहाड़े मोबाइल व्यापारी की दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन में बेखौफ बदमाश लगातार हो वारदात कर कमिश्नरेट सिस्टम को चुनौती दे रहे हैं। मंगलवार को बुलेट बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े दुकान में घुसकर मोबाइल व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। व्यापारी के छाती और सिर में गोली लगी है। सूचना पाकर मौके पर डीसीपी ग्रामीण पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दिनदहाड़े हुई व्यापारी की हत्या से व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों ने दुकान बंद कर अपना विरोध जाहिर किया। करीब सात मिनट तक बदमाश मौके पर रहे। लेकिन पुलिस ने आने की जरूरत नहीं समझी। नगर की रेलवे रोड स्थित मुकेश गोयल (43) की रेलवे रोड पुलिस चौकी के ठीक सामने मोबाइल की दुकान है। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे रोजाना की तरह उन्होंने दुकान खोली थी। अंदर सफाई कर रहे थे। तभी बुलेट पर सवार दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और पिस्टल से गोली चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाहर निकले और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तथा घायल व्यापारी को उपचार के लिए नेहरुनगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही व्यापारी मुकेश गोयल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुकेश गोयल तीन भाई थे, जिसमें एक भाई की कोरोना से पहले ही मृत्यु हो गई थी और मुकेश तीनों भाईयों में दुसरे नंबर पर था। मुकेश के दो बच्चे हैं। जहां कयास लगाए जा रहे है कि घटना से पहले हमलावर घात लगाकर बैठे हुए थे। क्योंकि दुकान खुलने के 20 मिनट बाद ही हमलावर दुकान में घुसे और गोली मारकर फरार हो गए। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे मुरादनगर में रेलवे रोड पर मुकेश गोयल अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। जिन्हें अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारी गई। जहां उनके छाती और सिर में गोली मारी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फील्ड यूनिट, क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंच गयी है। पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें