बीएसएनएल टावर फैल होन से मोबाइल नेटवर्क ठप, उपभोक्ताओं में रोष

शहजाद अंसारी
बिजनौर। अफजलगढ़ नगर व क्षेत्र में बीएसएनएल के टावर न आने से मोबाइल व नैट ठप्प पड़ा हुआ है जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड रहा है। उपभोक्ता सुनील कुमार, हरीश नयाल, अनिल राठी,रामकरण सिंह, ब्रजमोहन सिंह, सरवेन्द्र कुमार, हरवेन्द्र सिंह, सनी अग्रवाल, कपिल आदि का कहना है कि आये दिन बीएसएनएल की कैनेक्टीविटी न होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पडता है वही नेट न होने से भी ऑनलाइन फार्म, टिकट, रिजर्वेशन कराने मे भी दिक्कत झेलनी पडती है। अनेकों बार सम्बन्धित विभाग के जेई से भी समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की जाती रही है।
मगर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान नही हो रहा है जिससे उपभोक्ताओं मे रोष है उन्होने उच्चाधिकारियों से शीघ्र समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की है। उधर बीएसएनएल के जेई वेदपाल सिंह ने शीघ्र समस्या का समाधान कराये जाने की बात कही है।