आकस्मिक परिस्थितियों से निबटने के लिए अवध शुगर मिल में मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक आयोजित

भास्कर समाचार सेवा
स्योहारा ।बिरला उद्योग समूह की अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की आसवानी इकाई में कारखानों में होने वाली परिसंकटयम रसायनिक दुर्घटनाओं के उपरांत आकसिमकताओं के निपटारे के लिए इमरजेंसी प्लानिंग प्रिपरेशन एंड रिस्पॉन्स रूल्स 1996 के अंतर्गत उप जिला अधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा मॉक ड्रिल की गई।
इस अवसर पर सहायक निदेशक कारखाना एसबी सिंह ने सभी को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए और सभी टीमों द्वारा मॉक ड्रिल का अवलोकन किया। प्रबंध के अधिकारियों को सफल आयोजन हेतु बधाई दी। इस मौके पर एसबी सिंह सहायक निदेशक कारखाना, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, थाना प्रभारी राजीव चौधरी अपनी-अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे। कारखाने की तरफ से मरम्मत अधिकारीगण जितेंद्र कुमार महाप्रबंधक आसवान, गिरीश कुमार, पंकज कुमार, अरविंद गोयल, राजेश शर्मा, विवेक कुमार श्रीवास्तव, मनोज तिवारी सहित समस्त विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी गण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन