कादर खान के निधन से अधूरी रह गयी मोदी के मंत्री की ये इच्छा…

Kader Khan Death

साल 2019 के आगाज़ से  जहां देश और दुनियाभर में शानदार ढंग से की गई वहीं कादर खान के निधन  से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मेंबर्स को गहरा सदमा पहुंचा हैं. मानो पूरी दुनिया में भूचाल सा आ गया. नए साल की खुशियों पर उदासी सी आ गयी हो.  कादर खान ने कनाडा के टोरंटो के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। कादर खान की एक इच्छा मरते वक्त तक पूरी नहीं हुई। एक खास बातचीत में कादर खान ने अपनी ये इच्छा बताई थी।

81 साल की उम्र में कनाडा में उनका निधन हो गया। उनके बड़े बेटे सरफराज खान ने निधन की पुष्टि की सांस की तकलीफ के चलते भर्ती थे। उन्हें कनाडा की नागरिकता हासिल थी। उनका पार्थ‍िव शरीर भारत नहीं लाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही होगा। बॉलीवुड स‍ितारों से लेकर राजनीतिक हस्‍तियों और आम लोगों ने उन्‍हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्प‍ित की है।

स्‍मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट लिखा

कादर खान के न‍िधन के बाद केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट लिखा है जिसमें उन्‍होंने उस बात का जिक्र किया है जो अब पूरी नहीं हो सकेगी। स्‍मृति ईरानी ने लिखा है- ‘अगर आपने 80-90 के दशक में कादर खान साहब को देखा है तो आप उनके मैजिक को जानते होंगे। मैं कादर खान साहब से कभी मिल नहीं पाई, लेकिन अगर मुलाकात होती तो जरूर कहती है कि शुक्र‍िया हंसाने के लिए।’

स्‍मृति ईरानी के ट्वीट से साफ है कि उन्‍हें कादर खान साहब से न मिल पाने का मलाल हमेशा रहेगा। स‍िर्फ स्‍मृति ही नहीं, बॉलीवुड के तमाम सितारों ने एक महान सितारे को खो दिया है जो अब कभी नजर नहीं आएगा।

https://youtu.be/oOxhqAyNMQQ

2017 में कादर खान की घुटने की सर्जरी हुई थी। वह ज्यादा देर तक चल नहीं पाते थे। कादर खान डरते थे कि वह चलेंगे तो गिर जाएंगे। काफी समय से लगातार उनके स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट हो रही थी और हाल ही में उन्‍हें कनाडा के हॉस्‍पिटल में भर्ती कराया गया था। प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के कारण उनके द‍िमाग ने काम करना बंद कर दिया था। 43 साल में लगभग 300 फिल्मों में एक्‍ट‍िंग और 250 फिल्मों में डायलॉग लिखने वाले कादर खान को बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया था।

यहां जानें कादर खान के बारे में कुछ अनसुनी बातें :

  1. कादर खान का जन्‍म अफगान‍िस्‍तान के काबुल में हुआ था। 1970 और 75 के बीच वह स‍िव‍िल इंजीन‍ियर‍िंग के प्रफेसर थे और इसी के साथ ही नाटकों में भी काम करते थे। इसी दौरान एक्‍टर द‍िलीप कुमार ने उनको नोट‍िस किया था और अपनी अगली फ‍िल्‍म के ल‍िए साइन किया।
  2. कादर खान ने बॉलीवुड में कदम फ‍िल्‍म दाग से रखा था जिसमें राजेश खन्‍ना लीड रोल में थे। इसमें कादर खान का रोल एक एडवोकेट का था।
  3. कादर खान ने हिंदी और उर्दू की करीब 300 फ‍िल्‍मों में काम किया तो 250 से ज्‍यादा फ‍िल्‍मों में डायलॉग ल‍िखे।
  4. राजेश खन्‍ना के कहने पर कादर खान को मनमोहन देसाई ने फ‍िल्‍म रोटी के डायलॉग ल‍िखने का मौका द‍िया था। यही नहीं, इसके ल‍िए उनको उस समय एक लाख बीस हजार की फीस भी दी गई थी।
  5. कादर खान अपने समय के ऐसे स्‍क्रीनराइटर रहे हैं जिन्‍होंने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के राइवल कैंप्‍स में काम किया था। उनके अलावा ये रिकॉर्ड स‍िर्फ अमिताभ बच्‍चन के नाम है।
  6. कादर खान को सुपरान्‍यूक्‍लीयर पाल्‍सी बीमारी थी।
  7. अपने करियर में उन्‍होंने तमाम अवॉर्ड जीते। इनमें बेस्‍ट कॉमेड‍ियन और बेस्‍ट डायलॉग राइटर के अवॉर्ड भी शामिल हैं। 2013 में उनको साह‍ित्‍य श‍िरोमणि से भी नवाजा गया।
  8. उनके बेटे सरफराज ने कई फ‍िल्‍मों में काम किया है और सलमान खान की खोज माने जाने वालीं एक्‍ट्रेस जरीन खान भी उनकी रिश्‍तेदार हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें