हैदराबाद रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी, जानने के लिए पढ़े ये खबर

हैदराबाद । तेलंगाना में चुनाव प्रचार तेज हो गया है और सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपना अभियान तेज कर रहे हैं। सभी प्रमुख दलों के शीर्ष नेता और स्टार प्रचारक अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में राज्य में अगले कुछ दिनों तक कतार में रहेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित होने वाले पिछड़े वर्गों के स्वाभिमान की बैठक ‘बीसी आत्मा गौरव सभा’ को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का सिकंदराबाद के परेड मैदान में होने वाली एक अन्य बैठक में भी भाग लेने का कार्यक्रम है। ये कार्यक्रम पिछड़े और दलित वर्ग के स्वाभिमान के लिए भाजपा की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसमें एक्टर और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण भी मौजूद रहेंगे।

चुनाव घोषणा से पहले पीएम मोदी दो बार तेलंगाना का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने 1 अक्टूबर को महबूबनगर और 3 अक्टूबर को निजामाबाद में जनसभा की। 38 दिन में पीएम का तीसरा तेलंगाना दौरा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ दिनों पहले तेलंगाना में जनसभा में कहा था कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो पार्टी बीसी वर्ग (दलित-पिछड़ा) से सीएम बनाएगी।

एक्टर पवन कल्याण भी शामिल होंगे

कार्यक्रम में एक्टर से नेता बने पवन कल्याण भी शामिल होंगे। पवन ने राजनीति में आने के लिए जनसेना पार्टी बनाई। तेलंगाना चुनाव के लिए जनसेना के साथ भाजपा ने गठबंधन किया है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि इस सभा से यह साबित होगा कि दलित और पिछड़े वर्ग के समान मौके और समानता का अधिकार केवल भाजपा से ही मिल सकता है।

1 अक्टूबर: राज्य को ईमानदार सरकार की जरूरत, बीजेपी की सरकार होनी चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 1 अक्टबर को तेलंगाना के महबूबनगर के दौरे पर रहे। उन्होंने रविवार को यहां 13,500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने बदलाव करने का मन बना लिया है। अब यहां पारदर्शी और ईमानदार सरकार की जरूरत है। राज्य के लोगों ने भाजपा को मजबूत किया है। अब तेलंगाना में BJP की सरकार होनी चाहिए।

साथ ही पीएम मोदी ने राहुल गांधी और सीएम KCR पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यहां के विकास को दो फैमिली पार्टियों ने रोककर रखा है। इन दोनों ही पार्टियों की पहचान करप्शन और कमीशन से है। इन दोनों पार्टियों का एक ही फॉर्मूला है- पार्टी ऑफ द फैमिली, बॉय द फैमिली एंड फॉर द फैमिली। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि तेलंगाना के लोग यहां के फीके और निष्प्रभावी शासन से परेशान हो चुके हैं। लोगों का कांग्रेस से भी भरोसा उठ गया है। कांग्रेस और बीआरएस दोनों ही वंशवादी पार्टियां हैं। लोगों की सेवा करना इनका उद्देश्य नहीं है।

फरवरी 2022 से ये लगातार छठी बार है, जब मुख्यमंत्री केसीआर राज्य में पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उनकी जगह राज्य के मंत्री तलसिनी श्रीनिवास यादव ने पीएम को एयरपोर्ट से रिसीव किया।

3 अक्टूबर: एक गुजराती पटेल बेटे ने आजादी दिलाई, अब दूसरा गुजराती बेटा विकास के लिए आया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 3 अक्टूबर को तेलंगाना पहुंचे। यहां निजामाबाद में उन्होंने कहा कि तेलंगाना को एक गुजराती बेटे सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी दिलाई थी। अब दूसरा गुजराती बेटा विकास के लिए आया है। PM मोदी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने यहां की BRS सरकार को विकास के लिए भारी पैसा भेजा, लेकिन उन्होंने उसे लूट लिया। अब तेलंगाना में BRS की सरकार जाना तय है। साथ ही उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों को कांग्रेस से भी सावधान रहने की जरूरत है। पूरा देश उसे नकार चुका है।

पीएम ने कांग्रेस और BRS पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस जब कहीं एक बार सत्ता से जाती है, फिर उसका लौटना मुश्किल हो जाता है। कांग्रेस वोटों का बंटवारा करने का काम कर रही है, इसके लिए बीआरएस ने अपनी तिजोरी खोल दी है। तेलंगाना में बीआरएस की पराजय तय है, उनका जाना तय है।

राहुल और BRS ने भाजपा को घेरा

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को तेलंगाना में कहा कि भाजपा एक बीसी नेता को सीएम कैसे बना सकती है, क्योंकि उन्हें इस चुनाव में 3% से भी कम वोट मिलने वाले हैं।

राहुल और BRS ने भाजपा को घेरा

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को तेलंगाना में कहा कि भाजपा एक बीसी नेता को सीएम कैसे बना सकती है क्योंकि उन्हें इस चुनाव में 3% से भी कम वोट मिलने वाले हैं। वहीं BRS ने भाजपा पर पिछड़ों के कल्याण के लिए एक विशेष केंद्रीय मंत्रालय नहीं बनाने और जातिगत जनगणना नहीं कराने का आरोप लगाया। तेलंगाना में चुनाव घोषणा के बाद से राहुल गांधी दो बार राज्य का दौरा कर चुके हैं। राहुल ने पिछले 20 दिन में से 5 दिन तेलंगाना में कांग्रेस के लिए प्रचार करते हुए गुजारे हैं। उन्होंने राज्य में मुलुगु, भूपलपल्ली, जगतियाल, कोंडागट्टू, कलवाकुर्थी और अम्बाटपल्ली जिलों में 7 बड़ी जनसभाएं की हैं।

राहुल ने KCR पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि KCR पहले मुख्यमंत्री पद को BYE-BYE बोलेंगे, फिर इनसे जनता से लूटे गए पैसे पर सवाल पूछा जाएगा। यहां पर मुख्यमंत्री राव, उनका परिवार और उनके भ्रष्ट नेताओं और कांग्रेस पार्टी के बीच चुनाव है। साथ ही राहुल ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं। जब वादा करता हूं तो उसे पूरा करके दिखाता हूं। नरेंद्र मोदी ने कहा था- 15 लाख रुपए हर बैंक खाते में डालूंगा। आपके खाते में एक रुपया नहीं आया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें