
ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, ऐसी ही कुछ विधाएं हैं जिनके प्रयोग से हम जीवन में आ रहे संकटों के रुख मोड़ सकते हैं। तकलीफ होने पर लोग इन शास्त्रीय उपायों का प्रयोग करते हैं, लेकिन पहले भी यदि ये उपाय किए जाएं तो परेशानी का मुख नहीं देखना पड़ेगा। खैर यहां हम आपको कुछ शास्त्रीय उपायों की चर्चा करने जा रहे हैं। जिसे पढ़ कर आप भी हैरानी में आ जायेंगे…
दुनियाभर में सभी लोगों को उनके शरीर के किसी ना किसी अंग पर तिल जरूर होता है. ऐसे में सभी के शरीर के अंगों के तिल उनके बारे में कुछ ना कुछ बताते हैं. जी हाँ, तिल बताते हैं कि इंसान गरीब होने वाला है या अमीर और उसका भविष्य कैसा होने वाला है. ऐसे में आज हम आपको कुछ तिलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके शरीर पर हैं और आपके भविष्य के बारे में बता सकते हैं. आइए जानते हैं.
बाएं गाल पर तिल – कहते हैं बाएं गाल पर तिल होने पर व्यक्ति का धन अपव्यय हो जाता हैं, और उसकी कमाई के मुताबिक उससे बचत कर पान बहुत ही मुश्किल होता हैं और वह गरीब ही रह जाता है.
नीचे के होंठ पर तिल – कहते हैं नीचे के होंठ पर तिल के होने पर भी धन की कमी बनी रहती हैं और वह भी कभी धन का संचय नहीं कर पता है.
ऊपर के होंठ पर तिल – कहते हैं ऊपर के होंठ पर तिल होने पर व्यक्ति काम वासना में लगा रहता हैं और उसका अधिक पैसे इसी में खर्च हो जाता है.
बायीं हथेली पर तिल – कहा जाता है जिन लोगों के बायीं हथेली पर तिल होता है वह व्यक्ति खर्चे खूब करता है और इससे बचत का अभाव बना रहता हैं.
बायीं हथेली के ऊपर तिल – ऐसा तिल होने पर व्यक्ति के खर्चे बहुत अधिक हो जाते हैं और वह बचत नहीं कर पाता है.
बाएं पैर पर तिल – कहते हैं जिन लोगों के बाएं पैर पर तिल होता है उनका पैसा अनावश्यक ही खर्च होता रहता हैं, जिससे वह संचय नहीं कर पाते हैं.
तर्जनी उंगली पर तिल – कहा जाता है जिन लोगों के तर्जनी ऊँगली पर तिल होता है उन्हें भी धन के अभाव का सामना करना पड़ता हैं और वह पैसा रोक नहीं पाते हैं.
बाएं भौंह पर तिल – ऐसा तिल होने पर व्यक्ति विलासी होता हैं और सारा पैसा विलासिता में खर्च कर देता है.