
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया। डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 18 जून को थाना मुरादनगर में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने तत्काल तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपित अभियुक्त 22 वर्षीय शिवा पुत्र वीरेंद्र चौधरी निवासी गांव जोया थाना भोजपुर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1 तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है।