बैंक में पैसे जमा करने जा रही महिला के बैग से मार्ग में ही रुपए उड़ाए

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। बैंक में रुपए जमा कराने गई महिला के बैग से मार्ग में ही 148000 हजार रुपए चोरी हो गए।
कौशल्या बिहार निवासी रोशनी वर्मा अपने निकट के स्टेट बैंक में रुपए जमा कराने जा रही थी ,तभी घर के बाहर वह एक ई रिक्शा में बैंक के लिए बैठ गई। थोड़ी दूर चलने के बाद रिक्शा वाले ने 2 महिलाओं को और बैठा लिया ।जब वह बैंक में पहुंची और उन्होंने जमा का फार्म भरकर जमा कराने वाली खिड़की पर पहुंची और पैसे निकाल कर देने लगी तो उन्होंने देखा बैग की चेन खुली पड़ी है तथा बैग से पैसे गायब हो चुके थे। वह बेहोश होकर बैंक में ही गिर पड़ी ।तुरंत ही उनके घर वालों को उसकी सूचना दी गई ।जिन पर उनका लड़का आया तब उन्होंने रुपए गायब होने की बात अपने लड़के को बताई ।जिससे वह भी भौचक्का रह गया। तुरंत ही उसने इसकी सूचना बैंक मैनेजर को दी ।तुरंत ही मैनेजर ने सीसीटीवी कैमरा मैं तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस में जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने इस चोरी को खोलने का आश्वासन दे दिया है।
उल्लेखनीय है कि पहले भी बैंकों में बैग कटनी की वारदात होती रही है। जिनका समय पर निस्तारण में होने से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन