
पत्रकारों की सुरक्षा का हो विशेष इंतजाम-अनिल कुशवाहा
उपजा परिवार के राजेश जोशी के आवास पर संपन्न हुई बैठक,पत्रकार रतन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
मोतीपुर/बहराइच l पत्रकारों की सुरक्षा व उनके हितों को समर्पित उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) परिवार की मिहीपुरवा तहसील की मासिक बैठक आयोजित की गई l जिसमें उपजा परिवार से जुड़े हुए पत्रकारों ने भाग लिया l जिसमें पत्रकारों के हित एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में कई महत्वपूर्ण बातें रखी गई l बैठक में दिवंगत पत्रकार श्री रतन सिंह व नानपारा उपजा के पत्रकार जयदीप श्रीवास्तव की माताजी के निधन व उपजा के जिला उपाध्यक्ष कदम रसूल की बेटी के निधन पर सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया l
रविवार को मिहीपुरवा तहसील उपजा परिवार की एक बैठक उपजा परिवार के राजेश जोशी के मोतीपुर कॉलोनी मे आयोजित की गई l बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अनिल कुशवाहा ने की l बैठक में पहुंचते ही तहसील अध्यक्ष का बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया l बैठक में परिवार के सदस्यों पदाधिकारियों को तहसील अध्यक्ष ने धन्यवाद दिया l बैठक में तहसील अध्यक्ष कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित कराया l कहा पत्रकारों की सुरक्षा हर हाल में होनी चाहिए l पत्रकार देश के विकास का चौथा स्तंभ है इस बात का जिक्र संविधान में भी किया गया है l लेकिन सरकारों द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा न किए जाने से हमारे पत्रकार भाइयों की जगह जगह हत्या कर दी जाती है l हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे हमारे पत्रकारों पर कोई भी आँख ना उठा सके l बैठक में सभी ने बारी बारी से अपनी अपनी बात रखी l सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखने का विचार रखा l
बैठक में अनिल कुशवाहा,मनीष सिंह,मनोज तिवारी,मोहम्मद जैद खान,योगेंद्र मौर्य,रईस खान,सतीश त्रिपाठी,गिरीश त्रिपाठी, सचिन गुप्ता,अवधेश वर्मा,दुर्गेश कुमार वर्मा, साकेत वर्मा, राजेश जोशी, सुधीर कुमार,संतोष प्रजापति,मिथिलेश जायसवाल,उवैश रहमान, समउद्दीन खान,मोनिस खान, ज्ञानेंद्र मौर्या,राम जियावन,मदन पोरवाल, आदि शामिल रहे l