चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डूबकी

जाम के झाम ने रूलाया, कई घंटे जाम में फंसे रहे श्रद्धालु

भास्कर समाचार सेवा

गढ़मुक्तेश्वर। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर ब्रजघाट में गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा मैया के जयघोष के साथ आस्था की डुबकी लगाई। वहीं गंगा तट पर पूजा अर्चना कर विश्व शांति की कामना की।रविवार के साथ साथ बच्चों अवकाश होने के कारण ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर ब्रजघाट में चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गंगा स्नान किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जयघोष के बीच गोते लगाए और मन्नत मांगी। वहीं घाट पर बैठे पुजारियों ने श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना भी कराई। इस दौरान पालिका के गोताखोर सर्तक दिखाई दिए।- नहीं सर्तक मिली पुलिसगंगा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ की देखरेख के लिए पुलिस नदारद दिखी। जबकि गंगा तट पर पुलिस प्रशासन का होना जरुरी थी। जिससे संदिग्धों पर नजर भी नहीं रखी जा सकी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले