हाथरस शहर के कई वार्डों में अधिकांश नल पड़े खराब

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। भीषण गर्मी में शहर के कई इलाकों में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। हाथरस नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डो में कई हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं जिसको लेकर लोग पानी पीने तक को परेशान है अभी कुछ दिनों पूर्व एक जगह एसडीएम सदर ने आक्षेप करके नल को सही कराया था। मगर यह हालत अधिकतर क्षेत्र में देखी गई है ऐसा ही एक मामला और सामने आया है शहर के सादाबाद गेट क्षेत्र में भी यही स्थिति है। अल्लादिया बिल्डिंग के निकट सादाबाद गेट पर लगे हैंडपंप खराब हैं और जब बिजली गुल हो जाती है तो लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। वहां पेयजल की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया और नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ भड़ास निकाली। इन लोगों का कहना था कि आखिर भीषण गर्मी में वह कहां से पानी का इंतजाम करें। क्षेत्रीय सभासद विनोद प्रेमी का कहना था कि उनके वार्ड में ज्यादातर इंडिया मार्क टू नल खराब पड़े हैं। वह नगर पालिका के अधिकारियों को इससे अवगत करा चुके हैं, लेकिन किसी का इस तरफ ध्यान नहीं है। इसकी वजह से लोग परेशान हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें