हाईवे पर कार व केंटर की भिड़ंत में मॉ बेटी की मौत, 2 घायल

नेशनल हाईवे ९ पर नई मंडी के सामने केंटर ने मारी कार में सीधी टक्कर

गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत नेशनल हाईवे ९ नई सब्जी मंडी के सामने कट पर कार में केंटर ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कार के परखचे उड़ गये तथा कार सवार २ महिला मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि २ घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा मॉ बेटी के शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिये गये।
जानकारी के अनुसार अमरोहा के जगुवा खुर्द रजबपुर निवासी शैलेन्द्र की ४५ वर्षीय पत्नी रीता देवी, अपनी २० वर्षीय बेटी निशावली, अपने भाई अमरोहा के नौगाव माजरा नया गांव निवासी प्रदीप के बेटे अपने भतीजे शिशांत व प्रदीप के दामाद निपुण के साथ आई २० कार (यूपी २१ बीएल ८०२१) में सवार होकर दिल्ली से सामान की खरीदारी करने के लिए जा रहे थे जब वे हाईवे ९ पर नई मंडी के सामने कट पर पहुंचे तो विपरीत दिशा से आये केंटर की सीधी टक्कर हो गई। कार में सवार मां रीता देवी और बेटी निशावनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि निशांत व कार चला रहे निपुण घायल हो गये।
भतीजे की शादी का सामान लेने जा रहे थे कार सवार
अमरोहा के नौगांवा माजरा नया गांव निवासी प्रदीप के बेटे कौशल की शादी २२ अप्रेल में होनी तय हुई थी। प्रदीप की बहन रीता देवी अपनी बेटी निशावली, भतीजे शिशांत तथा कैलासा निवासी प्रदीप के दामाद निपुण उर्फ अकुंर कार में सवार होकर कौशल की शादी का सामान लेने के लिए जा रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन