मप्रः शाजपुर में भीषण हादसा, दो ट्रक में भिड़ंत के बाद लगी आग, पांच जिंदा जले

शाजापुर । मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में लालघाटी थाना क्षेत्र के बायपास रोड पर ग्राम पतोली के पास बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि दो ट्रकों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत के बाद उनमें भीषण आग लग गई। इस हादसे में दोनों ट्रकों में सवार पांच लोगों के जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, क्रेन की मदद से उनमें फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लालघाटी थाना टीआई अनिल मालवीय ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे बायपास रोड पर अंगूर से भरे ट्रक और सामने से आ रहे मुर्गियों से भरे से ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और उनमें आग लग गई। देखते ही देखते दोनों ट्रक धू-धू कर जलने लगे। सूचना मिलने पर कोतवाली टीआई अजीत तिवारी और यात्रातात थाना प्रभारी सौरभ शर्मा और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वे मौके पर पहुंचे। तब तक नगर निगम की दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई थीं। दमकलकमिर्यों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और उसके बाद क्रेन की मदद से ट्रकों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। दोनों ट्रकों में सवार कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत चुकी थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक