चबूतरा व टीन सैट डालने को लेकर सांसद ने कराया भूमि पूजन

जंगबहादुर गंज खीरी। बाजार में चबूतरा व टीन सैट डलने को लेकर सांसद ने बाजार में भूमि पूजन कराया है। जनपद लखीमपुर खीरी के पसगंवा ब्लाक के अंतर्गत कस्बा जंगबहादुरगंज में मनरेगा ग्राम निधि के द्वारा सरकारी बाजार के लिए 26 लाख रुपये की लागत से 4 टीन सैट ब चबूतरे बनने की स्वीकृति प्रदान हुई है। जिसका भूमि पूजन पंडित कृष्णा कांत द्विवेदी के द्वारा 6 जून को धौराहरा की सांसद रेखा अरुण वर्मा द्वारा कराया गया।
फावड़ा से खोदकर 5 इंटें रखकर कार्य का शुभारंभ सांसद ने किया। इस मौके पर सांसद रेखा अरुण वर्मा व उनके पुत्र अभिनेष पटेल, प्रतिनिधि राधेश्याम वर्मा, सुमित अवस्थी, आदेश कुमार वर्मा, बी०डी०ओ० प्रदीप चौधरी, सहायक विकास पंचायत अधिकारी देवेंद्र कुमार, ए०पी०ओ० सुमित पाल, ए० डी० ओ० एम०आई० सुदेश कुमार ब समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी व भाजपा भाजपा कार्यकर्ताओं में बरबर मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे, बरबर महामंत्री कवि रमेश त्रिवेदी, महिला मोर्चा बरबर मंडल अध्यक्ष सीमा कश्यप, मदन सिंह चौहान, गुड्डू गुप्ता, बब्बू पाण्डेय, पुनीत गुप्ता, राजू गुप्ता, आशीष प्रधान, पवन सिंह प्रधान आदि प्रधान व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।