सांसद डॉ महेश शर्मा ने विद्यालयों के विकास के लिए 16 .25 लाख की धनराशि भेंट की

भास्कर समाचार सेवा सिकंद्राबाद। गौतम बुद्धनगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा अपने सांसद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों को द्वारा 16.25 लाख की राशि विद्यालय को दान की ।
शुक्रवार गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा के नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में सांसद प्रतिनिधि सुरेश शर्मा , सुभाष सिंघल पूर्व चेयरमैन ककोड़ , अरविन्द दीक्षित अध्यक्ष विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर के साथ भेंट कर उन्हें विद्या भारती द्वारा संचालित सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों की स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिस पर विचार करने के बाद सांसद ने अपने प्रतिष्ठान के खाते से 16 .25 लाख की राशि विद्यालय को सप्रेम भेंट दी। जिनमे सरस्वती शिशु मंदिर झाझर को ₹ 6.00लाख ।विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर सिकंदराबाद को ₹3.00लाख श्री राम इंटर कॉलेज हुसैनपुर को ₹3.00लाख भाऊराव देवरस सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ककोड़ को ₹ 2.25 लाख सरस्वती शिशु मंदिर गुलावठी को ₹1.00लाख सरस्वती शिशु मंदिर बाजार माधो दास सिकंदराबाद को ₹1.00लाख के चेक दिए।
इन समस्त चेकों को संबंधित विद्यालय प्रतिनिधियों व प्रबंधक को चेक द्वारा सौंपा गया । स्कूलों को धनराशि देने पर सभी ने डॉ महेश शर्मा का आभार प्रकट किया।