सांसद मनोज तिवारी व विधायक अजय महावर ने किया बी-ब्लॉक, भजनपुरा में आजीएल की पीएनजी लाइन का शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के सहयोग से उत्तर-पूर्वी लोकसभा के सांसद मनोज तिवारी के द्वारा घोंडा विधायक अजय महावर ने भजनपुरा के बी-ब्लॉक में आईजीएल की पीएनजी लाइन का शुभारंभ किया।

घोंडा विधानसभा वासियों की लंबे समय से मांग थी की उनके घरों में भी पीएनजी लाइन द्वारा गैस प्राप्त हो, जिसका इस्तेमाल वे अपनी घरेलू रसोई में कर सकें। घोंडा विधायक अजय महावर ने इस बात का संज्ञान लेकर उत्तर-पूर्वी लोकसभा के सांसद मनोज तिवारी जी के सहयोग से पाइप नेचुरल गैस का सर्वे के कार्य को 2 वर्ष पूर्व ही शुरू कराया था, जिसमें 8,380 आवेदन प्राप्त हुए। यह आवेदन भजनपुरा के ए-ब्लॉक, बी-ब्लॉक, सी-ब्लॉक और डी-ब्लॉक है। 8,380 आवेदनों में से 5000 आवेदकों के यहां पीएनजी हेतु आईजीएल के मीटर लगा दिए गए। आज भजनपुरा के बी-ब्लॉक में लगभग 400 घरों की गैस को पीएनजी युक्ति सांसद मनोज तिवारी के माध्यम से विधायक अजय महावर ने करवाया।इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा गली नंबर 6 बी-ब्लॉक, भजनपुरा से PNG लाइन का शुभारंभ किया है। 8380 आवेदनों में से 5000 आवेदकों के यहां पीएनजी गैस की लाइने बिछा दी गई हैं। सांसद मनोज तिवारी ने लगभग 400 घरों में पीएनजी की शुरुआत कर की, अगले 2-3 महीनों सभी 5,000 घरों में पाइप नेचुरल गैस को शुरू कर दिया जायेगा।

विधायक अजय महावर ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व सांसद मनोज तिवारी का क्षेत्र वासियों की तरफ से धन्यवाद किया। महावर ने कहा कि मेरी विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने बार-बार आकर मुझसे पीएनजी लाइन बिछाए जाने को लेकर निवेदन किया व आग्रह पत्र दिए। 2 साल पूर्व ही मैंने सांसद मनोज तिवारी जी से पीएनजी लाइन को लेकर चर्चा आरंभ की। अजय महार ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी, सांसद मनोज तिवारी के सहयोग से अपनी घोंडा विधानसभा में 8,000 घरों से ज्यादा को अगले 2-3 महीनों में पीएनजी युक्त होने की बात की। जिन इलाकों में अभी आईजीएल द्वारा लाइन बिछाए जाने का कार्य शुरू नहीं हुआ है उनमें भी जल्द ही इस कार्य को शुरू कराया जाएगा। महावर का लक्ष्य है की उनकी गोंडा विधानसभा में सभी घर पीएनजी युक्त हों। बी-ब्लॉक, भजनपुरा वासियों को अजय महावर ने बधाई दी व आईएलजी के अधिकारी दिलीप कपूर व कौशल अशोलिया का धन्यवाद किया।इस अवसर पर साथ में मोहन गोयल, हरीश शर्मा, अर्जुन गुप्ता, दिनेश धामा, पूनम चौहान, दिनेश अच्छवान, यू. के. चौधरी, रामराज तिवारी, भुवनेश सिंघल, बी.सी. वशिष्ठ, गंगाधर शर्मा, संजय गुप्ता, मूल चंद गुप्ता, राकेश देवल, सुंदर लोहिया व अनेक साथी रहे।