MP Weather Update : अभी चार-पांच दिन और नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विशेषज्ञों ने लोगों से की ये अपील

भोपाल। मध्यप्रदेश में नौतपा के आखिरी दिन गुरुवार को लू चली. वहीं गुरुवार काे प्रदेश में सबसे अधिक 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहाे में दर्ज किया गया. 20 शहराें में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. आज शुक्रवार सुबह से ही कई जिलों में बादल छाए हैं. मौसम विज्ञानियाें का कहना है कि वर्तमान में काेई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, जिसके चलते अगले चार-पांच दिन तक गर्मी के तेवर तीखे ही रहेंगे. मौसम विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि जरूरत होने पर ही दिन में घर से बाहर जाएं.

खजुराहो सबसे गर्म : नौपता के आखिरी दिन गर्मी ने प्रदेश को झुलसा दिया. गुरुवार काे खजुराहों में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. खजुराहाे, नौगांव एवं ग्वालियर में लू चली. प्रदेश की राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इंदौर का अधिकतम तापमान 40.5, न्यूनतम 27.3 डिग्री, जबलपुर का अधिकतम तापमान 43.3, न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री और ग्वालियर का अधिकतम तापमान 45.5, न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

चार बड़े शहरों का तापमान : शुक्रवार सुबह 11 बजे ही राजधानी भोपाल का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि इंदौर का 36 डिग्री, जबलपुर का 39 डिग्री और ग्वालियर का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग ने कहा कि वर्तमान में नमी कम होने के चलते तापमान फिर बढ़ने लगा है. मौसम विशेषज्ञों से 15 जून के बाद दिन के तापमान में कमी आने की संभावना जताई है.

इंदौर में 10 जून के बाद प्री-मानसून एक्टिविटी होगी शुरू : इधर, इंदौर में भी इस साल जून की शुरूआत गर्म रही. पिछले साल इंदौर में 1 जून से ही प्री-मानसून एक्टिविटी शुरू हो गई थी. जून माह खत्म होने तक 2.98 इंच बारिश हो चुकी थी. गुरुवार को शहर में दिनभर तेज धूप लोगों को झुलसाती रही. मौसम विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि इस बार 10 जून के बाद यह एक्टिविटी शुरू होने की संभावना है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें