क़ुतुब अंसारी
किसानों का बुरा हाल बोले कहा खरीदे सरकारी बीज जब गोदाम ही रहता है बन्द
जरवल ( बहराइच ) राजकीय कृषि बीज गोदाम अट्ठैसा में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। बीज गोदाम के कर्मचारी उपस्थित पंजिका पर हाजिरी बनाकर गायब हो जाते हैं । मंगलवार को दिन में 3:00 बजे बीज गोदाम पहुंचने पर आठ कर्मचारियों के सापेक्ष केवल दो कर्मचारी ही बीज गोदाम पर उपस्थित मिले। इस बीज गोदाम पर सिराज अनवर को गोदाम प्रभारी तथा अमरनाथ सिंह ,वीरेंद्र कुमार कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह,सुतेन्द्र सिंह को तकनीकी सहायक और परवेज आलम अंसारी, रंजीत कुमार यादव, अरुण कुमार यादव की तैनाती सहायक तकनीकी प्रबंधक पद पर है ।मंगलवार को दिन में 3:00 बजे बीज गोदाम पहुंचने पर बीज गोदाम के कार्यालय में ताला लटक रहा था।
कार्यालय में सन्नाटा पसरा था ।तकनीकी सहायक प्रबंधक परवेज आलम अंसारी और तकनीकी सहायक विरेंद्र कुमार कुशवाहा बरामदे में बैठ कर अपना कामकाज निपटा रहे थे ।कर्मचारियों के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि फील्ड पर गए हैं। तकनीकी सहायक से उपस्थित पंजिका के बारे में पूछा गया तो बताया कि इंचार्ज महोदय ने कार्यालय में ताला लगाकर बंद कर रखा है।
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बीज गोदाम के कर्मचारी हाजिरी बनाकर ड्यूटी से गायब रहते है। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का क्षेत्र होने के बावजूद भी कर्मचारियो के इस रवैये से क्षेत्र के लोगों में असंतोष ब्याप्त है ।किसान नेता सुरेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा से राजकीय कृषि बीज गोदाम अट्ठैसा जरवल के बदहाली की शिकायत करेंगे।