Mulayam Singh Yadav Funeral Live : मुलायम सिंह की अंतिम यात्रा, पार्थिव शरीर के साथ अखिलेश मौजूद

इटावा । सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सैफई नुमाइश पंडाल के मंच पर रखा गया है। पंडाल में लाखों की संख्या में भीड़ मौजूद हैं। भीड़ में मौजूद हर शख्स की आंखों में आंसू हैं।

दोपहर तीन बजे मुलायम सिंह यादव के शव का अंतिम संस्कार किसान बाजार के पास सैफई महोत्सव समिति की जमीन पर होगा। अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, लालू यादव, वरुण गांधी, मेनका गांधी, हेमंत सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होने के लिए सैफई पहुंच रहे हैं।

सैफई में मुलायम सिंह यादव के शरीर के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। किसान बाजार के पास सैफई महोत्सव समिति की जमीन पर मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार के लिए पक्का मंच बनाया गया है। इसी मंच पर अंतिम संस्कार होने के बाद मुलायम सिंह का स्मारक बनाया जायेगा।

इससे पूर्व सोमवार को नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सहारा प्रमुख सुब्रत राय, रीता बहुगुणा जोशी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, किसान नेता राकेश टिकैत ने पहुंच कर श्रद्धांजलि देने पहुंचेे। वहीं मंगलवार को अंतिम संस्कार में भी देश और राज्यों से राजनीतिक व उनके प्रशंसकों के आने का कारवां जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले