मुंबई: वकील पर तलवार से हुआ हमला, तीन लोग गिरफ्तार, देखें घटना का वीडियो

अपराधी किस कदर बेखौफ होते जा रहे हैं, इसका एक नमूना महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में देखने को मिला है। यहां कुछ लोगों ने दिनदहाड़े सरेआम एक वकील पर तलवार और रॉड्स से हमला किया।हमले में वकील बच तो गया, लेकिन उसे गंभीर चोटें आईं। इस बीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मामला मुंबई के बोरिवली इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, 18 जुलाई को यहां लगभग 15 लोगों ने सत्यदेव जोशी नामक वकील पर सरेआम तलवार और रॉड्स से हमला कर दिया।घटना के वीडियो में आरोपियों को तलवार से वकील पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। जब पास में ही खड़े कुछ लोग वकील को बचाए के लिए आगे आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला किया।

ट्विटर पोस्ट

देखें घटना का वीडियो

मौके से भाग वकील ने बचाई अपनी जान

हमले में वकील ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन उसे तलवार से चोटें आई हैं। उसके जूनियर वकील को भी घटना में चोट लगने की खबर है।मामले में दहिसर पश्चिम के MHB पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या की कोशिश), धारा 326, धारा 324, धारा 504 और धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

कारण

संपत्ति विवाद में किया गया हमला

पुलिस ने पूरी घटना का संबंध एक संपत्ति विवाद से बताया जा रहा है।दरअसल, आरोपी दहिसर कंदरपाड़ा इलाके में किसी और की संपत्ति पर कब्जा करना चाहते थे और इसी संबंध में कोर्ट में मामला चल रहा था।पीड़ित वकील सत्यदेव मामले में दूसरे पक्ष की और से लड़ रहे थे और इसी कारण आरोपियों ने गुस्से में आकर उन पर ही जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सत्यदेव के सिर पर भी चोट आई है।

 

20 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है मामला

पुलिस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने उन्हें भी जल्द पकड़ने की बात कही है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज