नगर निगम जोनल प्रभारी मोहन नगर मैनहोल में गिरने से घायल

भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद। डीएलएफ कालोनी नगर निगम गाजियाबाद वार्ड 10 में सीवर और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान मोहन नगर जोनल प्रभारी राजवीर सिंह सीवर मैन हॉल के पास नाले पर रखा पत्थर फिसलने से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में वर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार वार्ड 10 डीएलएफ कॉलोनी नगर निगम के जोनल प्रभारी औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके साथ पार्षद रेखा गोस्वामी उनके पति व भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी तथा इस पास के लोग मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान जोनल प्रभारी राजवीर सिंह सीवर मैनहॉल डीएलएफ कॉलोनी के ऊपर रखे एक पत्थर पर खड़े थे। अचानक पत्थर फिसल गया और जोनल प्रभारी सीवरमैन हॉल में नीचे गिर गए। तत्काल उन्हें आसपास के लोगों ने बाहर निकाल लिया लेकिन उनके गिरने से गंभीर चोटें आई हैं । उन्हें तभी पास के एक नर्सिंग होम होम में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें वहां से एक निजी अस्पताल यशोदा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक उनका इलाज कर रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले