
भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की तीर्थ नगरी ब्रजघाट में गंगा दशहरा मेले को लेकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही नगर पालिका द्वारा मां गंगा दशहरा मेले को लेकर नगर पालिका की तरफ से सफाई, लाईट की व्यवस्था व लाउडस्पीकर की व्यवस्था को गंगा दशहरा पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया।
पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा दशहरा मेले पर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। नगर पालिका की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था गंगा जल स्नान करने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका परिषद बृजघाट में खोया पाया केंद्र बनाया गया है। वही नगर पालिका व तीर्थ नगरी बृजघाट पर गंगा दशहरा मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन दिखा अलर्ट मोड़ पर पुलिस प्रशासन द्वारा गंगा किनारे पर कैमरों से निगरानी की जाएगी। वहीं प्रशासन द्वारा मेले की व्यवस्था को लेकर जगह-जगह वॉच टावर बनाए गए हैं। जिन पर अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। तीर्थ नगरी बृजघाट में पालिकाध्यक्ष राकेश बजरंगी द्वारा फीता काटकर मां गंगा का आशीर्वाद लेकर मेले का शुभारंभ किया जिस में उपस्थित नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मुक्ता कुमारी सिंह, पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी, वार्ड सभासद क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम, चौकी प्रभारी मनोज बालियान, प्रदीप निषाद, नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।