एसडीएम के आदेश के बावजूद नगर पालिका नगीना ने नही हटवाया कब्रिस्तान से कब्जा..

बिजनौर/नगीना। सय्यद बिरादरी के कब्रिस्तान पर दबंगों द्वारा कब्जा कर पशुशाला बनाकर कब्जा कर लेने के संवेदनशील मामले में एसडीएम नगीना द्वारा कब्जामुक्त कराने के आदेश को पालिका प्रशासन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद धता बता रहा है जबकि कब्रिस्तान पर कब्जे के विरोध में आए दिन हो रहे विवाद के कारण दबंगों द्वारा कोई भी घटना हो सकती है। मामले में पालिका द्वारा कार्रवाही न किये जाने पर खूब फजीहत हो रही है।
 नगीना मुंसफी कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जमालुद्दीन हैदर ने मोहल्ला कलालान नगीना स्थित सय्यद बिरादरी के कब्रिस्तान खसरा नंबर 35/1 मौजा मीरापुर चकबांगर जिसमें बेशुमार कब्रे मौजूद हैं को कब्जा मुक्त कराने का प्रार्थनापत्र उच्चाधिकारियों को दिया था जिसमे कहा गया कि मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी आलम पुत्र मजीद,शमीम, नईम, नसीम पुत्रगण आलम ने कब्रिस्तान पर नाजायज कब्जा करके टीन शेड फर्श बना लिया और कब्रो पर जानवरो द्वारा बेहुरमती हो रही है।

दबंगों में इकबाल पुत्र सईद निवासी पहाड़ी दरवाजा शातिर किस्म का है जिसके विरुद्ध नगीना थाने में दर्जनभर अपराधिक मुकदमें दर्ज है तथा इस मामले में 2017 में मुकदमा दर्ज हो चुका है शिकायत की जांच करने पर एसडीएम नगीना ने हल्का लेखपाल द्वारा मौका मुआयना करने व रिपोर्ट के आधार पर शिकायत को सही पाते हुए पाया कि रईश कुरैशी द्वारा कब्रिस्तान के अंदर 840 वर्ग फिट भूमि पर कब्जा कर रखा है। उपजिलाधिकारी कुवंर वीरेन्द्र कुमार मौर्य ने बीती 09 जुजाई 20 को नगर पालिका के ईओ इन्द्रपाल सिंह को कब्रिस्तान की साफसफाई व कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दे दिए थे लेकिन धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला होने के बावजूद दबंगो के दबाव में एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद मौके पर से एक तिनके की भी सफाई नहीं कराई और न ही कब्जा मुक्त कराया जिससे क्षेत्र में रोष तो फैला हुआ है। पालिका प्रशासन की इस कारगुजारी की नगर में फजीहत हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन