नगर पालिका द्वारा मूर्ति देवी कन्या इंटर कॉलेज में स्वच्छतापर गोष्ठी आयोजित


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
शासन की मंशा के अनुरूप नगर पालिका परिषद नाजीवाद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगर द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु एक गोष्टी(थीम,,,,10 तक/,) काआयोजन मूर्ति देवी कन्या इंटर कॉलेज परिसर में अधिशासी अधिकारी महोदय के निर्देशन में किया गया ।जिसमें छात्राओं को अपने कूड़े का वैज्ञानिक विधि द्वारा निस्तारण तथा सूखा कूड़ा में गीला कूड़ा को घर से पृथक्करण का सफाई मित्र को सुबह 10:00 बजे तक देने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।गोष्टी की अध्यक्षता सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार संचालन आकाश द्वारा किया गया । गोष्टी में लिपिक पंकज कुमार ,दानिश , विकास आदि कर्मचारियों ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाले। कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती शोभा वर्मा ,बबीता खेरा श्रीमती शैलजा ,श्रीमती स्वार्थी एवं श्रीमती सोनिया खन्ना आदि अध्यापकों ने प्रतिभाग किया ।