पालिका ने “मेरा आंगन मेरी हरियाली” सर्वेक्षण के अंतर्गत 1500 पौधे रोपित किए


भास्कर समाचार सेवा।
नगीना। नगर पालिका परिषद नगीना की ओर से अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सक्सेना के नेतृत्व में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर लगभग एक हजार पांच सौ पौधे रोपित किये गये। इस मौके पर सभासदगण व पालिका कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
शनिवार को नगर पालिका परिषद नगीना की ओर से अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सक्सेना के नेतृत्व “मेरा आंगन मेरी हरियाली“ सर्वेक्षण के अन्तर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सक्सेना, सफाई निरीक्षक धीरज राय वर्मा, वरिष्ठ लिपिक मदनपाल सिंह, जेई तेजपाल सिंह समस्त कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सक्सेना ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं हैं। वृक्ष ही हमें जीने के लिये आवश्यक ऑक्सीजन देते हैं। उन्होंने समस्त नगर वासियों का आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा प्रतिवर्ष अवश्य लगाये, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। पर्यावरण असंतुलन होने पर हमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई समस्याओं का समाधान केवल वृक्षारोपण ही है। वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा नगीना नगर विभिन्न स्थानों में 1500 लगभग पौधे लगाये गये। इस मौके पर सभासदगणों के अलावा पालिका कर्मचारी नरेश कुमार, तलत अहमद, तसलीम अहमद, मौ0 असलम, मौ0 फहद, अभिषेक, दिनेश कुमार, मनीष कुमार, ललीत कुमार, सुशील कुमार, मौ0 शारिक, आहत अली आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट