
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।नगर पालिका ने नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर अवैध अतिक्रमण हटवाया।
अतिक्रमण करने वालो और पालिका प्रशासन मे अतिक्रमण हटाने पर नोकझोक हुई। सोमवार को शासन के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत नगर के मुख्य स्थानों बस स्टैंड, मंडावर तिराहा और स्टेशन चौराहे आदि स्थानों पर किया गया अवैध अतिक्रमण हटाया। पालिका प्रशासन ने दुबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी।थाना अध्यक्ष आर.पी. सिंह व पालिका प्रधान लिपिक हसन मुस्तफ़ा के नेतृत्व मे अभियन्ता अनुराग कमल, लेखाकर एवं लिपिक सुरेन्द्र सिंह, कर निरीक्षक ज्ञानेश्वरानन्द, सफाई नायक सुंदर सिंह, प्रशान्त, शहज़ाद, नासिर व आदि कर्मचारी तथा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।