नगर में अवैध पेंठ के खिलाफ चला पालिका का चाबुक, व्यापारी सामान लेकर भागे

भास्कर समाचार सेवा
सिकन्दराबाद। नगर में अवैध पैठ पर पालिका कर्मचारियों ने पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया पुलिस पर पालिका कर्मचारियों को देखकर पैठ व्यापारियों में मची भगदड़ । गुरुवार को कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर व ईओ विनोद कुमार ने नगर में लगने वाले अवैध पेंठ बाजार का मोर्चा संभाला व पेंठ व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही की आपको बता दें कि नगर की पैठ बाजार को जेवर रोड स्थित मुकंदगाड़ी मैं प्रशासन द्वारा स्थानांतरण 2015 में कर दिया गया था इसका कारण सकड़ी गालियां व मानक अनुसार न होना था । लेकिन उसके बावजूद भी नगर में दो स्थानों पर पैठ बाज़ार चला आ रहा है। प्रशासन के बार-बार कहने के बावजूद भी पैठ व्यापारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते चले आ रहे है । गुरुवार को अवैध रूप से बाजार माधोदास, अशोक गली सोगियावाड़ा में पैठ बाजार लगाते हैं । इससे वहां जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर पालिका द्वारा बार बार अभियान चलाया जाता है । लेकिन इसके बावजूद भी अवैध पेंठ व्यापारी बाज नहीं आते, थाना प्रभारी राजपाल सिंह तोमर व ईओ विनोद कुमार ने पेंठ व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका सामान जख्त कर लिया ।ईओ विनोद कुमार ने सभी पैठ व्यापारियों को चेतावनी दी कि वह सरकार द्वारा निश्चित जगह पर ही पैठ लगाएं यदि कोई भी व्यपारी आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

विधायक ने पेंठ व्यापारियों से निर्धारित स्थानांतरित पेंठ लगाने की अपील

अवैध पैठ बाजार लगने की सूचना पर स्थानीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से निर्धारित स्थान पर पैठ लगाने की अपील की विधायक को देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया और अपने सामान को लेकर इधर-उधर भागने लगे लेकिन विधायक ने सभी व्यापारियों को बुलाकर अपील की प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर ही पैठ बाजार लगाएं ताकि आम लोगों को किस प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन