लॉकडाउन में हत्याकांड : जमीनी विवाद में दबंगों ने सरेआम परिवार के तीन लोगों पर किया धारदार हथियार से हमला, पिता-पुत्र की मौत..

हरगाँव(सीतापुर) पुरानी रंजिश (जमीनी विवाद) में दबंगों ने दिन दहाड़े एक ही परिवार के तीन लोगों पर धारदार हथियारों से कातिलाना हमला कर दिया।जिसमें सुनीत कुमार 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई तथा मृतक के पिता राजेन्द्र प्रसाद 50 वर्ष पुत्र शारदा प्रसाद ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।एवं चाचा हरमहेश 48 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे सीएचसी में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला तरपतपुर निवासी राजेन्द्र पुत्र शारदाप्रसाद तथा राजू पुत्र कनौजी के मध्य काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

जिसमें कई बार दोनों परिवारों में लड़ाई झगड़ा हुआ था तथा लगभग छः वर्ष पूर्व भी धारदार हथियार चले थे जिसमें पुलिस ने कार्यवाही भी की थी।लगभग एक माह पूर्व भी दोनों परिवार के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें भी एनसीआर दर्ज हुई थी।घायल हरमहेश ने बताया वह अपने खेत से वापस आ रहा था जैसे ही राजू के घर के सामने पहुंचा तभी राजू,पप्पू पुत्रगण कनौजी व उसके परिजनों ने गड़ासी व बांका से दौड़ाकर जानलेवा हमला कर दिया।जिसमें पिता पुत्र दोनों की मौत हो गई।सूचना पाकर एसपी, एडिशनल एसपी मधुबन कुमार सिंह,सीओ सदर महेंद्र प्रताप सिंह सहित लहरपुर एसओ अनिल पाण्डेय एवं इमलिया सुल्तानपुर एसओ मनोज कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें