प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या : कोर्ट मैरेज से नाराज़ प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

अरविंद कुमार पाठक
महसी/बहराइच। बौंडी कस्बा निवासी एक युवक को एक युवती से कोर्ट मैरेज करना भारी पड़ गया है।युवती के परिजनों ने प्रेमी युवक मारने पीटने के बाद प्रेमी युवक को जहर दे दिया। जिससे प्रेमी युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई।

https://youtu.be/KlAgNE6–I4


थाना क्षेत्र के बौंडी कस्बा निवासी नीरज सिंह(23) पुत्र शिव सिंह ने बौंडी थाना क्षेत्र के रानीबाग घरेहरा नकदिलपुर निवासी पूर्वी (20) पुत्री योगेश कुमार सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते दिनों युवक व युवती ने अनुबंध विवाह कर लिया।इसकी जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो प्रेमिका के परिजनों नागवार गुजरी और वह युवती को रिश्तेदारों के यहां भेज दिया, वहीं दूसरी ओर परिजनों ने बहाने से प्रेमी युवक को रानीबाग बांध पर बुला कर प्रेमी को मारा पीटा और जहर पिला दिया। जिससे युवक की हालत गंभीर हो गयी। जानकारी मिलने पर प्रेमी युवक के भाई पंकज सिंह पहुंचे और युवक जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां देर रात युवक की मौत हो गई।

बौंडी थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि मृतक के भाई पंकज सिंह ने नामजद तहरीर दिया है l आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन