लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या 

पुलिस ने कराया मुकदमा दर्ज आरोपी गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र के दीनानाथपुर पूठी में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक शख्स ने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि लिव इन मे साथ रहने वाली महिला द्वार पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामला बड़ा ही संगीन निकला और महिला की मृत्यु दम घुटने से होना प्रतीत हुई। पुलिस ने लिव-इन में रहने वाले शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला बड़ा ही सनसनीखेज निकला। हत्या लिव इन मे रहने वाले सख्स ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि ग्रामवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दीनानाथपुर पूठी में रहने वाले आनंद शर्मा के साथ एक 45 वर्षीय गुड्डी निवासी मेरठ नामक महिला रहती थी और करीब 6 महीने से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था। इसी बीच रात्रि में दोनों में पैसे को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा की आनंद शर्मा ने गुड्डी नामक महिला की तकिए से दम घोट कर हत्या जैसी घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसीपी रवि प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 45 वर्षीय गुड्डी नामक महिला और आनंद शर्मा नामक व्यक्ति दोनों करीब 6 माह से दीनानाथपुर पूठी में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इसी बीच महिला दुवारा आत्महत्या होने की सूचना लिव-इन में रहने वाले शख्स द्वारा दी गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण दम घुटना सामने आया। जब इस मामले में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले आनंद शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामला बड़ा ही संगीन सामने आया । आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका और मृतका का विवाद हुआ था। मृतका उससे 5 हजार की मांग कर रही थी । वही मेरे द्वारा उसे दो हजार रुपये दिए गए और उससे वह संतुष्ट नहीं हुई तो दोनों में विवाद और बढ़ गया। इस बीच मेरे द्वारा सोती हुई महिला का तकिए से गला दबा दबाकर उसकी हत्या कर दी गई । आरोपी के गुनाह कबूल करने के उपरांत दूधिया पीपल चौकी इंचार्ज की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजने का कार्य किया गया है। हालांकि इस मामले में ऐसे लोग भी सामने आए जो आरोपी से सेटिंग कर वादी बनने का प्रयास कर रहे थे। फिलहाल चौकी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें