मसूरी पुलिस ने दिखाया इंसानियत का फर्ज

सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल ने बीमार बुजुर्ग को कूलर किया भेंट

एक दिन ही एसएसपी ने भी घायल व्यक्ति को कराया था हॉस्पिटल में भर्ती

पुलिस के इस कार्य की जमकर हो रही सराहना

गाजियाबाद। कहते हैं अगर मनुष्य के अंदर इंसानियत जिंदा है तो वह कभी भी किसी की भी मदद करने का जज्बा अपने मन में लेकर उसकी मदद करने का बीड़ा उठाकर उसकी मदद कर सकता है। जहां इसी कड़ी में विगत दिवस एसएसपी द्वारा एक घायल व्यक्ति के सड़क पर पड़े होने के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था तो इसी से प्रेरित होकर गाजियाबाद पुलिस अब इंसानियत का फर्ज निभाती हुई दिखाई दे रही है । जानकारी के अनुसार बता दें कि मसूरी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार और कॉन्स्टेबल रोहित द्वारा देवी मंदिर पर ड्यूटी के दौरान उन्होंने देवी मंदिर के पास ही पड़े खोखे पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को बीमारी की हालत में चिलचिलाती धूप में देखा तो उन्हें उस व्यक्ति पर दया आ गई और बुजुर्ग व्यक्ति से नाम पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका नाम 57 वर्षीय जसवंत पुत्र गेंदा सिंह है जो अस्थमा जैसी बीमारी से ग्रस्त चल रहे थे। और ऐसी भीषण गर्मी में अपने खोखे पर रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करने के उद्देश्य से सामान बेच रहे थे। गरीबी हालत होने के बाद ऐसी चिलचिलाती धूप में उन्हें पंखे, कूलर का कोई सहारा नहीं था। इसी को देखते हुए सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार और रोहित ने इंसानियत और मानवता का फर्ज अदा करते हुए बीमार बुजुर्ग व्यक्ति को एक कूलर लाकर दे दिया और कुछ हद तक उस बुजुर्ग व्यक्ति की इंसानियत के नाते मदद की गई। एसएचओ योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देवी मंदिर रोड पर अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए खोखा डालकर रह रहे एक बुजुर्ग बीमार व्यक्ति जसवंत पुत्र गेंदा सिंह की हालत खराब देखकर सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार और कॉन्स्टेबल रोहित कुमार द्वारा इंसानियत और मानवता के नाते उन्हें इस गर्मी से बचाने के उद्देश्य से कूलर भेंट किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट