गोवर्धन में अतिक्रमण पर चला नगर पंचायत पीला पंजा

मार्गों से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। गिरारिज की नगरी गोवर्धनधाम को नगर पंचायत चमकाने में जुटी है। विकास कार्य लगातार कराये जा रहे हैं। गोवर्धन में वर्षभर श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। कई अवसरों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुचते हैं। इस लिए नगर के मार्गों का साफ सुथरा और अतिक्रमण रहित होना जरूरी है। मंगलवार को नगर पंचायत का पीला पंजा अतिक्रमण पर चला। गोवर्धन नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा के द्वारा नगर पंचायत के सफाईकर्मियों को साथ मे लेकर कस्बे में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान। अभियान के दौरान कस्बे में हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के द्वारा हटाया गया। अतिक्रमण करने वालो में मचा हड़कंप।तो वही अतिक्रमणकारी अपने अपने सामान को ले जाते हुए दिखाई दिए।वही अधिशाषी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा का कहना है कि कस्बे में किसी प्रकार का अतिक्रमण नही होने दिया जायेगा और यह अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर जारी रहेगा। अगर फिर से किसी ने अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। अभियान के दौरान अधिशाषी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा बाबू मोहन श्याम शर्मा व नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।